धनबादःकोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन से उधोग धंधे बन्द हो गए है, जिसका असर मजदूरों पर खासा पड़ा है. झारखंड के रहने वाले मजदूर इससे अछूते नहीं. काम बंद होने से दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने वाले मजदूर बेरोजगार हो चुके है. ऐसे में अपने घर लौटने के सिवाय कोई दूसरा चारा इन लोगो के पास नहीं है.
इसी कड़ी में ओडिसा में काम करने वाले मजदूर जो धनबाद के गोविंदपुर आमाझरना के रहने वाले है वे पैदल ही अपने घर को चल दिये. बाघमारा के बोकारो धनबाद मुख्य मार्ग में लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गये ओडिसा के मजदूरों ने ओडिसा से पैदल ही अपने घर गोविंदपुर आने की राह पकड़ ली.
7 दिन पैदल चलने के बाद आज सुबह मजदूर महुदा बाजार पहुंचे. बाजार पहुंचने पर अचानक एक जगह बेहोशी की अवस्था में बैठ गये. भूख के कारण वे लोग चल नहीं पा रहे थे. इसी दौरान कुछ समाजसेवी लोगो की नजर उन लोगों पर पड़ी तो उन्होंने पूछताछ की.