धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है. भारत में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. धनबाद जिला भी इससे अछूता नहीं रहा. इसी कड़ी में देवघर से सात मजदूर पैदल चलकर धनबाद चले आये. जिससे बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा बरतने की बात सवालिया निशान खड़े हो गये हैं.
धनबाद में पैदल चलकर पहुंचा कोरोनाधनबाद में जिस कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल इलाके से पैदल चलकर ही धनबाद पहुंचा था. जिसके बाद उसकी पीएमसीएच में जांच हुई थी और उसे अस्पताल में ही रहने को कहा गया था लेकिन वह घर चला गया था. आज भी पैदल चलकर मजदूर धनबाद पहुंच रहे हैं, जिस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद: दो गुटों में जमकर मारपीट के साथ हुई फायरिंग, कई लोग घायल
ईटीवी भारत ने दी पुलिस को जानकारी
बीती रात देवघर से धनबाद के गोविंदपुर इलाके में इन मजदूरों को सड़क पर चलता देखकर ईटीवी भारत की टीम ने इसकी सूचना गोविंदपुर पुलिस को दी. गोविंदपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले इन मजदूरों को लेकर थाने आई, इन मजदूरों को वहां पर खाना खिलाया गया और फिर इन मजदूरों की जांच पीएमसीएच में करवाने की बात पुलिस ने कही.
यह भी पढ़ेंःधनबाद: दो गुटों में जमकर मारपीट के साथ हुई फायरिंग, कई लोग घायल
एंबुलेंस में आये मजदूर
मजदूरों ने कहा कि वे देवघर से काफी दूर पैदल चलने के बाद उन्होंने एक जगह एंबुलेंस को रोका और एंबुलेंस चालक को पैसे देकर वह धनबाद के गोविंदपुर तक पहुंचे.