झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, घर में कर रहा था रंग रोगन का कार्य

धनबाद में एक घर का रंग रोगन करने के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. उसे बिजली का झटका लगा था जिसके कारण वह जमीन पर गिर गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टपर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Laborer dies due to electrocution
Laborer dies due to electrocution

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 24, 2023, 6:55 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 8:06 PM IST

धनबाद: घर के रंग रोगन का काम करने के दौरान एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया. वह टेबल पर चढ़कर रंग रोगन का काम कर रहा था. इस दौरान बिजली की तार संपर्क में आने से वह टेबल से नीचे गिर गया. जिस कारण उसका सिर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:Crime News Dhanbad: तीन अपराधी गिरफ्तार, रेलवे ठेकेदार से रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप

सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर भिस्तीपाड़ा के रहने वाले जनार्दन साव के घर में रंग रोगन का काम चल रहा था. झरिया से रहने वाले राजेश के द्वारा घर की रंग रोगन की जा रही थी. रविवार को टेबल पर चढ़कर ऊपर की दीवार की रंगाई कर रहा था. इस दौरान वह बिजली की तार की चपेट में आ गया. दीवार पर लगे तार में बिजली प्रवाहित थी. घर की रंगाई करने के दौरान उसकी ब्रश भीगी हुई थी, जिस कारण उसे बिजली का एक जोरदार झटका लगा. बिजली का झटका लगने के बाद वह टेबल से नीचे गिर गया. जिस कारण उसका सिर बुरी तरह से जख्मी हो गया. इसके बाद घर के मालिक जनार्दन साव ने उसे आनन फानन में एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घर के मालिक जनार्दन साव का कहना है कि पिछले कई सालों से राजेश के द्वारा उसके घर में रंग रोगन का कम किया जाता आ रहा था. जब भी घर में रंग रोगन का काम होता तो वहीं आकर करता था. इस बार भी पिछले कुछ दिनों से आकर रंग रोगन का काम उसके द्वारा किया जा रहा था. लेकिन अचानक बिजली के झटके के कारण वह जमीन पर गिर पड़ा. जिस कारण उसके सिर में गंभीर चोटें आई. अस्पताल लाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Last Updated : Sep 24, 2023, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details