धनबाद: रेल चक्का जाम कुड़मी आंदोलन के मद्देनजर रेल प्रशासन ने गोमो के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई थी. लेकिन रेल प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था धरी की धरी रह गई. हजारों की संख्या में आंदोलनकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन पहुंचे और ढोल, बाजे और नगाड़े के साथ जंक्शन के अंदर प्रवेश कर गए. आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर उतरकर ढोल नगाड़े के साथ नाचने गाने लगे. इस दौरान आंदोलनकारियों ने रेल परिचालन को भी बाधित कर दिया.
गोमो के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन पर पहुंचे कुड़मी आंदोलनकारी, ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित - dhanbad news
गोमो के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन पर कुड़मी आंदोलनकारी पहुंचे और हंगामा किया. इस दौरान ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.
Published : Sep 20, 2023, 4:51 PM IST
|Updated : Sep 20, 2023, 5:03 PM IST
एसटी दर्जा देने की मांग को लेकर कुड़मी समाज ने आंदोलन की घोषणा की है. जिसके तहत रेल चक्का जाम आंदोलन का ऐलान कुड़मी समाज ने किया. इस आंदोलन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोमो के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन पर पूरी चाक चौबंद व्यवस्था रखने का दावा किया था. आंदोलनकारियों को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी. आरपीएफ और जीआरपी की टीम बड़ी संख्या में मौके पर तैनात की गई थी. दूसरे स्टेशनों से भी आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को बुलाकर तैनात किया गया था.
जिला प्रशासन के द्वारा हरिहरपुर थाना क्षेत्र में धारा 144 लगा दिया गया था. जिला प्रशासन की टीम सुबह से ही इलाके में वाहन से घूम घूम कर मुनादी कर रही थी. इसके बाद भी हजारों की संख्या में आंदोलनकारी ढोल नगाड़े के साथ रेल चक्का जाम आंदोलन को सफल बनाने के लिए गोमो रेलवे स्टेशन पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने जंक्शन के अंदर जाकर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. इससे ट्रेनों का परिचालन भी कुछ देर के लिए बाधित हुआ.