झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस की परेड में धनबाद के किशलय ने राफेल से दिखाया करतब, लोगों ने दिल खोल की प्रशंसा - गणतंत्र दिवस पर धनबाद के किशलय ने राफेल से करतब दिखाया

72वें गणतंत्र दिवस की परेड में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान राफेल से राजपथ पर करतब दिखाते किशलय कांत को देख धनबादवासी काफी गौरवान्वित हुए. उनकी इस कामयाबी से पूरे जिले में खुशी का माहौल है.

Kishlaya of dhanbad showed feat with rafale on Republic Day Parade
गणतंत्र दिवस की परेड में धनबाद के किशलय ने राफेल से दिखाया करतब

By

Published : Jan 27, 2021, 9:45 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 11:06 PM IST

धनबाद: 72वें गणतंत्र दिवस की परेड में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान राफेल से राजपथ पर करतब दिखाते किशलय कांत को देख धनबादवासी काफी गौरवान्वित हुए. किशलय धनबाद के सरायढेला के रहने वाले हैं. नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने कार्मिक नगर स्थित डीपीएस से की है. डीपीएस की प्राचार्य सरिता सिन्हा अपने छात्र की इस उपलब्धि को देख फुले नहीं समा रही हैं. किशलय के पिता विजय नंदन सहाय और माता रश्मि सहाय अपने बेटे की इस कामयाबी और देश के प्रति जज्बे को लेकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
'बचपन से ही तेज हैं किशलय'दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रचार्या डॉ सरिता सिन्हा ने कहा कि किशलय ने हमारे स्कूल का नाम काफी रोशन किया है. आज पूरा स्कूल उसकी इस कामयाबी से काफी गौरवान्वित है. उन्होंने कहा कि वह शुरु से ही काफी इंटेलिजेंट थे. इसका पूरा श्रेय उनके माता-पिता को है. उन्होंने एक अच्छा संस्कार अपने बेटे को दिया है. किशलय के पिता विजय नंदन सहाय, महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड से जीएम के पद से रिटायर्ड हैं. उन्होंने कहा कि बचपन से उसे भीड़ से हटकर कुछ अलग करने की तमन्ना थी. देश के लिए कुछ अच्छा करने का जज्बा था. साल 2009 में किशलय का एनडीए में सेलेक्शन हुआ. एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद में उसने तीन साल की ट्रेनिंग की. 2 साल कर्नाटक बीदर एयरबेस हॉक फाइटर प्लेन में अपना योगदान दिया. राजस्थान के जोधपुर में उसकी पोस्टिंग हुई. यहां 5 साल रहे. साल 2020 के जनवरी महीने में किशलय का सेलेक्शन राफेल के लिए हुआ. साल 8 दिसंबर 2018 को उनकी शादी अंकिता सहाय से हुई. अंकिता अंबाला में फ्लाइट लेफ्टिनेंट है.ये भी पढ़ें-बोकारो: झुमरा पहाड़ पर चलाया गया सर्च अभियान, नक्सलियों के सामान बरामद


भारत-पाकिस्तान युद्ध पर प्रतिक्रिया

किशलयकांत की मां रश्मि सहाय पिछले 20 सालों से कोयला नगर डीएवी में साइस टीचर है. किशलय के बारे में वह बताती है कि जब वह दसवीं कक्षा का छात्र था. भारत-पाकिस्तान की युद्ध पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देता था. वह पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की बात अक्सर कहता था. अपने छात्र जीवन मे वह अकेले अपने मामा राजीव कुमार के यहां गया था. जब उसके मामा उसे मार्केट ले गए, उस वक्त उसने मार्केट से एक रिमोट वाला जेट प्लेन खरीदा था. उन्होंने बताया कि कोयला नगर के डीएवी के रीजनल डायरेक्टर केसी श्रीवास्तव से भी किशलयकांत का बहुत लगाव रहा है. डायरेक्टर उन्हें पुस्तक उपलब्ध कराया करते थे. डायरेक्टर ने भी उनके उत्साह को कभी कम नहीं होने दिया, बल्कि और भी अधिक उत्साहित करते रहे. किशलयकांत के पड़ोसी संपत कुमार बनर्जी ने भी काफी प्रसंसा की. उन्होंने कहा कि शुरु से ही वह काफी बहादुर रहा है.

Last Updated : Jan 27, 2021, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details