धनबाद: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा थर्ड जेंडर यानी किन्नर समाज के लोगों को ओबीसी कोटे में आरक्षण दिए जाने पर किन्नर समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की है. किन्नर समाज प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी के जामाडोबा स्थित आवास पर किन्नरों के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला. ढोलक और झाल की धुन पर किन्नर नाचते गाते नजर आए. किन्नरों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया है. इसके साथ ही उनके बेहतर भविष्य की कामना की.
ओबीसी में शामिल करने पर किन्नर समाज में जश्न, सीएम हेमंत सोरेन को दिया धन्यवाद
झारखंड में ट्रांसजेंडर को ओबीसी में शामिल करने के फैसले का किन्नर समाज ने स्वागत किया है. धनबाद में किन्नर समाज प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी के आवास पर किन्नरों ने इस फैसले को लेकर जश्न मनाया और सीएम हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया.
Published : Sep 9, 2023, 4:44 PM IST
प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी सहित अन्य किन्नरों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने हम सभी को सम्मान दिया है. उनकी हर मनोकामना भगवान पूरी करें. हाई कोर्ट ने पहले ही निर्देश दिया था, लेकिन यह लागू नहीं हो सका था. हमारे राज्य की सरकार ने इसे अब लागू किया है. सरकार को हमारे किन्नर समाज की ओर से बहुत-बहुत बधाई.
सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग:उन्होंने कहा कि थर्ड जेंडर में कई जाति के लोग शामिल हैं. जाति को लेकर लोगों में संशय की स्थिति है. किसी भी जाति के किन्नर का एक ही मंच है. थर्ड जेंडर में जो प्रावधान है. वह सभी जातियों को एक समान लाभ मिलना चाहिए. इसके साथ ही थर्ड जेंडर को ओबीसी में शामिल करने को लेकर उन्होंने सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. इसके साथ ही सरकार से पानी, बिजली, आवास सहित अन्य सुविधा देने की मांग किन्नरों ने की है. सभी किन्नरों ने सरकार के इस पहल की सराहना की. इसके साथ ही धन्यवाद दिया.