धनबाद:जेल के अंदर गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या की जिम्मेवारी लेने वाले आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह के हीरापुर जेसी मल्लिक रोड स्थित आवास पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. चर्चित कोयला कारोबारी नीरज तिवारी हत्याकांड मामले में कतरास पुलिस ने यह इश्तेहार चिपकाया है. वह नीरज तिवारी हत्याकांड मामले में भी फरार चल रहा है. एसडीजेएम पूनम कुमारी की अदालत ने बुधवार को यह आदेश जारी किया था. 24 जनवरी तक आशीष रंजन को अदालत में उपस्तिथ होना है. अगर वह सरेंडर नहीं करता है तो उसके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.
बताते चलें कि 2 सितंबर 2021 को कोयला कारोबारी नीरज तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बताया जाता है कि नीरज तिवारी कतरास इलाके में पुलिस मुखबिरी का भी काम किया करता था. उसने अमन सिंह गैंग से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार कराने में अहम भूमिका निभाई थी. जिसके बाद से अमन सिंह नीरज तिवारी से बदला लेने के लिए आग में जल रहा था.
इस कांड में गिरफ्तार किए गए रौनक गुप्ता, गणेश कुमार गुप्ता और दिलीप कुमार ने पुलिस के समक्ष हत्याकांड का खुलासा किया था. जिसमें बताया था कि शुभम के साथ बाइक पर बैठ आशीष रंजन मौके पर पहुंचा था. पहले से सभी बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान उस पर आशीष रंजन ने गोली चलाई थी.
वहीं, आपको बता दें कि बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने दो अन्य मामले में इश्तेहार की कार्रवाई कर चुकी है. 12 मई 2021 को जमीन कारोबारी सरफुल हसन की वासेपुर में हत्या हुई थी. इस मामले में भी वह आरोपी है और फरार चल रहा है. झरिया के टायर व्यवसाई रंजीत सिंह की हत्या का आरोप भी आशीष रंजन पर है. अमन सिंह के लिए रंगदारी वसूलने और हत्या करने का आरोप उस पर है. लेकिन कुछ महीने बाद से ही वह अमन सिंह के खिलाफ हो गया था. अमन सिंह की हत्या के बाद उसने एक ऑडियो जारी कर जिम्मेदारी ली थी. जेल में बंद अमन हत्याकांड के तीनों आरोपियों ने आशीष रंजन के आदेश पर हत्या करने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकारी थी.
ये भी पढ़ें-
छोटू सिंह के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, जेल के अंदर अमन सिंह की हत्या की ली थी जिम्मेवारी - अमन सिंह हत्याकांड
Notice pasted at Chhotu Singh's house in Dhanbad. धनबाद पुलिस ने आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. छोटू ने जेल के अंदर गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या की जिम्मेवारी ली थी.
notice at Chhotu Singh house
Published : Jan 4, 2024, 7:18 PM IST