झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कतरास के रानीबाजार दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में दिखेगी पेरिस के डिजनीलैंड पार्क की झलक, 41 वर्षों से हो रहा आयोजन - पेरिस के डिजनीलैंड पार्क की झलक

कोयलांचल के कतरास में दुर्गा पूजा को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. कारीगर पंडाल को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. रानीबाजार दुर्गा पूजा समिति की ओर से डिजनीलैंड पार्क पेरिस मॉडल पर पंडाल का निर्माण कराया गया है. जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. Durga Puja pandal Of Dhanbad is attracting people.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 20, 2023, 4:07 PM IST

धनबाद:कोयलांचल में दुर्गा पूजा को लेकर लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. विभिन्न पूजा समितियों की ओर से आकर्षक पंडालों का निर्माण कराया जा रहा है. कारीगर पंडालों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. पूजा पंडालों के निर्माण पर समिति लाखों रुपए खर्च कर रही है. पंडाल को पूरा कराने को लेकर सक्रिय सदस्य पंडाल निर्माण कराने वाले कारीगर के साथ दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-Navratri 2023: कतरास के जीएनएम दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगी वृंदावन के मोर महल की झलक, 23 वर्षों से हो रहा है आयोजन

बताते चलें कि कतरास में हर वर्ष काफी धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. यहां कि पूजा समितियां धनबाद शहर के पूजा पंडालों के तर्ज पर बड़े और आकर्षक पूजा पंडाल निर्माण करवा रही है. इसके लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. इसी क्रम में कतरास रानीबाजार दुर्गा पूजा समिति की ओर से आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.


यहां हो रही है 1982 से मां दुर्गा की पूजाः गौरतलब हो कि कतरास रानीबाजार दुर्गा पूजा समिति 1982 से दुर्गा पूजा करती आ रही है. इस बार समिति की ओर से डिजनीलैंड पार्क पेरिस की थीम पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. एक महीने से पंडाल का निर्माण कार्य चल रहा है. कारीगर अब पंडाल को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. भव्य पंडाल के निर्माण के साथ समिति की ओर से मेला का भी आयोजन किया गया है. पंडाल निर्माण को लेकर जिला प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन किया गया है. पंडाल में सीसीटीवी कैमरे के साथ श्रद्धालुओं के लिए पेयजल और अन्य सुविधाओं का ख्याल रखा गया है.


पंडाल के निर्माण पर 10 लाख रुपए खर्चः इस संबंध में पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि रानीबाजार पूजा समिति हमेशा से भव्य पंडाल निर्माण कराती आई है. इस बार डिजनीलैंड पार्क पेरिस स्वरूप पंडाल का निर्माण करा रही है. 10 लाख की लागत पंडाल का निर्माण कराया गया है. सभी के सहयोग से दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है. मेला का आयोजन किया गया है. सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दर्जनों सक्रिय सदस्य व्यवस्था में लगे हुए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन से सहयोग मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details