झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Religious Event In Dhanbad: धनबाद के निरसा में धूमधाम से निकाली गई कलश शोभा यात्रा, देवी चित्रलेखा भक्तों को कराएंगी श्रीमद्भागवत कथा का अमृतपान - भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई

श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर को लेकर निरसा के तिलतोड़िया गांव से कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं कथा के आयोजन को लेकर लोगों में उल्लास और उत्साह है.

Etv Bharat
कलश शोभा यात्रा

By

Published : Mar 21, 2023, 4:04 PM IST

धनबाद, निरसाःजिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र के तिलतोड़िया गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर पूरे इलाके में भक्ति की बयार बह रही है. वहीं श्रीमद्भागवत कथा को लेकर मंगलवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें 251 श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. बच्चे, बुजुर्ग और भारी संख्या में युवा कलश शोभा यात्रा में शामिल हुए.

ये भी पढे़ं-Anniversary of Ramraj Temple: चिटाही के रामराज मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न, जानिए मंदिर समिति सरकार से क्यों है नाराज

कलश शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर लिया भागः कलश शोभा यात्रा के दौरान गांव से निकल कर बड़ा तालाब पहुंची. इस दौरान पुरोहितों ने कलशों में जल भरवाया. इसके बाद कलश शोभा यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए तिलतोड़िया गांव पहुंची. इस दौरान कलश शोभा में यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय श्रीराम, जय हनुमान, हर-हर महादेव आदि जयकारे लगा रहे थे. गांव में कथा स्थल पर पहुंच कर विधि-विधान से कलश को स्थापित किया गया.

वृंदावन की देवी चित्रलेखा भक्तों को कराएंगी कथा का अमृतपानः बताते चलें कि सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथावाचक वृन्दावन से आयीं देवी चित्रलेखा श्रद्धालुओं को कथा का अमृतपान कराएंगी. बताते चलें कि विश्व की सबसे कम उम्र की कथावाचक देवी चित्रलेखा हैं. वहीं आयोजनकर्ता गोरांगो गोराई ने बताया कि यहां सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है.

श्रीमद्भागवत के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरीःआयोजनकर्ता गोरांगो गोराई ने बताया कि कथा के आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गईं हैं. इसी उपलक्ष्य पर मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई थी. उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि इस सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कथा का श्रवण करें और अपने जीवन को सफल बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details