झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः कलाकार संघ ने निकाला मौन जुलूस, कहा- हम भी मर रहे भूखे - धनबाद में कलाकार संघ ने निकाला जुलूस

धनबाद में मंगलवार को कलाकार संघ से जुड़े कलाकारों ने सड़कों पर उतरकर मौन जुलूस निकाला. इस दौरान उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई. साथ ही कहा कि अगर सरकार निर्णय नहीं लेती है तो वह सीएम आवास रांची में भी धरना देने का काम करेंगे.

kalakar sangh organized silent procession
कलाकार संघ ने निकाला मौन जुलूस

By

Published : Sep 15, 2020, 1:49 PM IST

धनबाद:कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन से हर वर्ग के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई थी. इसी क्रम में जिले में कैसे चलेगी रोजी रोटी, अब अपने परिवार की, कुछ इन्हीं गीतों के साथ कलाकार संघ से जुड़े कलाकारों ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर मौन जुलूस निकाला. गोल्फ ग्राउंड से रणधीर वर्मा चौक होते हुए पूजा टॉकीज डीसी आवास का भ्रमण करते वापस गोल्फ ग्राउंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें:86 अभ्यर्थियों का सिविल जज जूनियर डिविजन में चयन, 2018 में दी जेपीएससी परीक्षा... तो सीएम आवास पर देंगे धरनाइस दौरान कलाकार संघ के अध्यक्ष राजू सिंह अनुरागी ने कहा कि सरकार ने सभी वर्गों के लिए कोरोना संक्रमण काल में पहल की है, लेकिन कलाकार वर्ग की ओर अब भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कलाकारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. सरकार उनके दुख दर्द पर ध्यान नहीं दे रही है, जिससे वह काफी दुखी हैं. साथ ही कहा कि उनके रोजी-रोटी को लेकर सरकार जल्द ही कोई ठोस निर्णय ले. अगर सरकार निर्णय नहीं लेती है तो सीएम आवास रांची पर भी धरना देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details