धनबादः कलाकार संघ ने निकाला मौन जुलूस, कहा- हम भी मर रहे भूखे - धनबाद में कलाकार संघ ने निकाला जुलूस
धनबाद में मंगलवार को कलाकार संघ से जुड़े कलाकारों ने सड़कों पर उतरकर मौन जुलूस निकाला. इस दौरान उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई. साथ ही कहा कि अगर सरकार निर्णय नहीं लेती है तो वह सीएम आवास रांची में भी धरना देने का काम करेंगे.
कलाकार संघ ने निकाला मौन जुलूस
धनबाद:कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन से हर वर्ग के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई थी. इसी क्रम में जिले में कैसे चलेगी रोजी रोटी, अब अपने परिवार की, कुछ इन्हीं गीतों के साथ कलाकार संघ से जुड़े कलाकारों ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर मौन जुलूस निकाला. गोल्फ ग्राउंड से रणधीर वर्मा चौक होते हुए पूजा टॉकीज डीसी आवास का भ्रमण करते वापस गोल्फ ग्राउंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई.