धनबाद: जिले के सर्किट हाउस में भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक हुई. जिसमें मंडल अध्यक्ष समेत गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. रांची के प्रभात तारा मैदान में मिलन समारोह में लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे. इस बात पर चिंतन मंथन किया गया. मोर्चा के अध्यक्ष अमलेश सिंह ने कहा कि बाबूलाल मरांडी की घर वापसी हो रही है. यह बड़ी ही खुशी की बात है. इससे पार्टी की और भी मजबूती मिलेगी.
बता दें कि झारखंड विकास मोर्चा का भारतीय जनता पार्टी में विलय को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अब 17 फरवरी का इंतजार है जब रांची के प्रभात तारा मैदान में मिलन समारोह के दौरान जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे. जिसके बाद जेवीएम का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा.