धनबाद: कोरोना संक्रमण काल में मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स को ही दो महीने से वेतन नहीं मिला है. ये हाल है एसएनएमएमसीएच का. अस्पताल में कार्यरत जूनियर डॉक्टर्स वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं. अब इसके खिलाफ जूनियर डॉक्टर आंदोलन का मन बना चुके हैं. चिकित्सकों का कहना है कि तीसरे महीने भी वेतन नहीं मिला तो वे काम बंद कर देंगे.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: कोरोना के खिलाफ पंचेत दहीबाड़ी के युवाओं ने छेड़ी जंग, कॉलोनी को कर रहे सेनेटाइज, आवाजाही पर नजर
जूनियर डॉक्टर्स ने बताया कि महामारी की वर्तमान स्थिति में सभी के लिए ये समय कठिनाई भरा है. हर क्षेत्र में हमारी ड्यूटी लगाई जा रही है, जिसका हम लोग अनुपालन कर रहे हैं. जो भी कार्य प्रशासन की ओर से दिए जा रहे हैं, पूरी निष्ठा के साथ उस कार्य को निभा रहे हैं. लेकिन अन्य राज्यों में वेतन के साथ-साथ डॉक्टरों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जा रही है और हमें वेतन भी नहीं दिया जा रहा है. पिछले 2 महीनों से हमें वेतन नहीं मिल पाया है. अब ये तीसरा महीना भी पूरा हो चुका है, लेकिन अब तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. वेतन नहीं मिलने के कारण सभी जूनियर डॉक्टर काफी परेशान हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि यदि वेतन भुगतान नहीं किया गया तो हम ड्यूटी बंद कर देंगे.