झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: जल शक्ति अभियान के कार्यों का अवलोकन करने धनबाद पहुंचे संयुक्त सचिव, अमृत सरोवर और नदियों का निरीक्षण कर दिए कई निर्देश - तोपचाची प्रखंड

जल शक्ति अभियान के तहत चल रहे कार्यों का अवलोकन करने के लिए केंद्रीय आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव राहुल शर्मा धनबाद पहुंचे हैं. इस दौरान संयुक्त सचिव ने घूम-घूम कर कार्यों को जायजा लिया और कई दिशा निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर जल संरक्षण को लेकर पहल करने की बात कही.

http://10.10.50.75//jharkhand/11-June-2023/jh-dha-08-jal-shakti-visbyte-jh10002_11062023181046_1106f_1686487246_1009.jpg
Joint Secretary Inspected Amrit Sarovar In Dhanbad

By

Published : Jun 11, 2023, 7:27 PM IST

धनबाद:भारत सरकार आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव सह जल शक्ति अभियान के नोडल पदाधिकारी राहुल शर्मा दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे हैं. इस दौरान जल शक्ति अभियान के नोडल पदाधिकारी सह आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कतरी नदी का निरीक्षण किया. इस मौके पर लोगों को पौधरोपण करने और जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई. इस दौरान धनबाद डीसी संदीप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-बरबेंदिया पुल का असली गुनहगार कौन? आपसी टशन या कमीशन की चढ़ी भेंट, जानिए पूरी कहानी


नदियों और तालाबों के अतिक्रमण पर कार्रवाई का निर्देशः धनबाद में जल शक्ति अभियान के तहत अमृत सरोवरों का निर्माण और छोटी नदियों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया गया है. कार्यों का जायजा लेने के लिए आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव सह जल शक्ति अभियान के नोडल पदाधिकारी राहुल शर्मा दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और भूगर्भीय जल स्रोतों को रिचार्ज करने एवं वर्षा जल को संरक्षित करने के साथ-साथ विभिन्न नदियों, तालाबों और अन्य जलाशयों पर हो रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई का निर्देश प्रशासन को दिया.

अमृत सरोवर और कतरी नदी का किया निरीक्षणःइसके बाद जल शक्ति अभियान के तहत जिले में हो रहे कार्य, अमृत सरोवर और कतरी नदी और तोपचाची प्रखंड के लोदवाडीह पर मनरेगा के माध्यम से किए जा रही सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया और पौधरोपण किया.जानकारी के अनुसार धनबाद में जल शक्ति अभियान के तहत 75 अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया है, जो जिले को जल संकट से मुक्ति दिलाएगा.
जल संरक्षण के लिए तैयार की जा रही योजनाःवहीं इस मौके पर भारत सरकार नोडल पदाधिकारी राहुल शर्मा ने कहा जल शक्ति अभियान पर फोकस किया जा रहा है. जल संरक्षण के लिए योजना तैयार की जा रही है. निरीक्षण के दौरान मनरेगा के तहत कतरी नदी के अलग-अलग घाटों पर मिट्टी कटाव और सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया और पौधरोपण किया. इस दौरान संयुक्त सचिव ने अमृत सरोवर योजना का भी अवलोकन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details