झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाथरस की घटना के खिलाफ JMM ने निकाला केंडल मार्च, पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग

हाथरस में हुई दुष्कर्म और निर्मम हत्या के विरोध में झारखंड महिला मोर्चा ने केंडल मार्च निकाला है. वहीं, पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है.

jharkhand mahila morcha
JMM ने निकाला केंडल मार्च

By

Published : Oct 6, 2020, 6:42 AM IST

धनबाद: हाथरस पीड़िता से दुष्कर्म और निर्मम हत्या के विरोध में झारखंड महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी मुर्मू के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक पर कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च के दौरान यूपी सरकार और प्रशासन के विरोध में नाराबाजे की गई.

हाथरस पीड़िता के लिए निकाला कैंडल मार्च

महिला मोर्चा की महिलाओं ने एकजुट होकर योगी, मोदी सरकार की कड़ी निंदा की. जिला अध्यक्ष लक्ष्मी मुर्मू ने कहा कि जिस प्रकार से रातों रात पीड़िता के शव को उनके परिजनों को न देकर पेट्रोल से जला दिया गया इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. हम तब तक आंदोलन करेंगे जब तक कि मनीषा को न्याय नहीं मिल जाता है. महिला मोर्चा ने यूपी सरकार और वहां की प्रशासन की बहू बेटियों के साथ इस निर्मम व्यवहार का विरोध करते हुए मनीषा को इंसाफ दिलाने का नारा लगाया है.

सरकार को मांगनी चाहिए माफी

इसमें शामिल केंद्रीय सदस्य डॉ. नीलम मिश्रा ने कहा कि मोदी हर दिन हर छोटी-बड़ी बातों पर ट्वीट किया करते हैं. आज इतनी बड़ी घटना हो गई, लेकिन चुप बैठे हैं. क्या यही है उनका बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का मकसद. पीड़िता को इंसाफ देना होगा उनके परिजनों के साथ हुए असंवेदनशील व्यवहार के लिए योगी और मोदी जी को माफी मांगनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें-बाघमारा में फुटबॉल मैच में जीत-हार पर विवाद, छींटाकशी के बाद मारपीट-फायरिंग

ये लोग हुए मौजूद

कैंडल मार्च में डोरा मंडल, पूर्व केंद्रीय सचिव, सचिव निर्मला देवी, सह सचिव मीना हेंब्रम सुहागी देवी संगठन सचिव, प्रेमा पांडे बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष, अनीता देवी रत्नीदेवी संता किसकू, कविता देवी उमा देवी प्रतिमा देवी पूनम देवी मनो की देवी सिकंदर खान मंसूर अंसारी अबू तारीख आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details