झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः विरोध प्रदर्शन के नाम पर जेएमएम नेताओं ने उड़ाईं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, विपक्ष ने सरकार पर दागे सवाल - धनबाद में विरोध प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

धनबाद में जेएमएम के विरोध प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन किया गया. एक तरफ सरकार इसके उल्लंघन पर कैद और जुर्माने का प्रावधान का कानून बनाने में जुटी है, वहीं दूसरी ओर उनकी ही पार्टी के नेता इसका पालन नहीं कर रहे हैं. विपक्ष ने भी इस पर सवाल खड़े किए हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

By

Published : Aug 22, 2020, 1:49 AM IST

Updated : Aug 22, 2020, 7:04 AM IST

धनबादः शहर में प्रदर्शन के नाम पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. सरकार की अपनी ही पार्टी के नेता सरकारी निर्देशों का पालन नही कर रहें हैं. सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद और विधायक का पुतला फूंका.

जेएमएम नेताओं ने उड़ाईं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.

इस दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं. बीजेपी विधायक ने भी इस मामले पर दो टूक जवाब दिया है. कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर मुश्तैद पुलिस अधिकारी ने इसके लिए मीडिया को ही कटघरे में खड़ा कर दिया.

सरकार भले ही कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने व भीड़ न लगाने का निर्देश दिया हो, लेकिन सरकार की अपनी ही पार्टी के नेता सरकारी नियमों का उल्लंघन कर रहें हैं.

इसका ताजा मामला जिले में देखने को मिला. जेएमएम से सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा के पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं.

यही नहीं उनसे पूछे जाने पर पूर्व विधायक अमित महतो ने यह भी कहा कि जेएमएम के लोगों को कोरोना नहीं हो सकता है. जेएमएम के लोग नदी नाले का पानी पीते हैं. इसलिए इम्युनिटी पावर बेहद मजबूत है.

हद तो तब हो गई जब उन्होंने यह कहा कि कोई कोरोना वोरोना नहीं है. मीडिया के लोग बढ़ा चढ़ाकर रिपोर्ट पेश कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि सिल्ली विधानसभा में किसी को कोरोना नहीं है.

यह भी पढ़ेंःPLFI का सब जोनल कमांडर परमेश्वर गोप गिरफ्तार, कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के इशारे पर करता था काम

वहीं बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने भी दो टूक जवाब देते हुए कहा कि भाई सरकार उनकी है. वह कुछ भी कर सकते हैं. एक तरफ सरकार इसके उल्लंघन पर कैद और जुर्माने का प्रावधान का कानून बनाने में जुटी है, वहीं दूसरी ओर उनकी ही पार्टी के पूर्व विधायक इसे बेकार की बातें कहती है. मुख्यमंत्री को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए. साथ ही पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने तो इसके लिए मीडिया को ही कटघरे में खड़ा कर दिया.

पुलिस अधिकारी ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ा

पूछे जाने पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराना मीडिया की जिम्मेदारी है. बता दें पीएमसीएच का नामकरण शहीद निर्मल महतो के नाम पर सीएम की घोषणा के बाद सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा द्वारा शहीद निर्मल महतो पर दिए बयान के खिलाफ पूर्व विधायक धनबाद उनका पुतला दहन करने पहुंचे थे. बहरहाल अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर पार्टी के पूर्व विधायक द्वारा कोरोना को लेकर ऐसी बयानबाजी के खिलाफ आखिर सरकार क्या कदम उठाती है.

Last Updated : Aug 22, 2020, 7:04 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details