झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: JMM नेताओं ने केंदुआ-करकेंद का किया निरीक्षण, कहा- BCCL वापस ले अपना फैसला - धनबाद जेएमएम ने बीसीसीएल को फैसला वापस लेने को कहा

बीसीसीएल ने केंदुआडीह कोलियरी को असुरक्षित घोषित कर दिया है और लोगों से जगह खाली करने की अपील की है. बरसात में भू-धंसान की बड़ी घटना हो सकती है. इसलिए लोग सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.

JMM leaders inspect Kenduadih colliery area in dhanbad
JMM leaders inspect Kenduadih colliery area in dhanbad

By

Published : Aug 14, 2020, 10:22 PM IST

धनबाद: बीसीसीएल की ओर से नोटिस जारी कर एक बार फिर केंदुआडीह कोलियरी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि क्षेत्र असुरक्षित है. बरसात में भू-धंसान की बड़ी घटना हो सकती है. जगह खाली करने के फरमान सुनाए जाने के बाद जेएमएम के धनबाद जिला अध्यक्ष रमेश टूडू ने शुक्रवार को क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों से मुलाकात की.

बीसीसीएल ने केंदुआडीह कोलियरी को असुरक्षित घोषित कर दिया है और लोगों से जगह खाली करने की अपील की है. बरसात में भू-धंसान की बड़ी घटना हो सकती है. इसलिए लोग सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. बीसीसीएल ने नोटिस में कहा है कि चेतावनी के बाद भी यदि असुरक्षित क्षेत्र को खाली नहीं करते हैं और कोई बड़ी घटना होती है तो जानमाल के नुकसान के लिए बीसीसीएल जिम्मेदार नहीं होगी.

जगह खाली करने के फरमान सुनाए जाने के बाद प्रभावित लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश टूडू और पार्टी के अन्य नेताओं को मामले की जानकारी दी है, जिसके बाद जानकारी मिलने के बाद जिला अध्यक्ष समेत अन्य नेता शुक्रवार को केंदुआ-करकेंद क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 20,950 संक्रमित, 209 की मौत

बीसीसीएल की पीबी एरिया आउटसोर्सिंग की ओर से हैवी ब्लास्टिंग स्थल का नेताओं ने निरीक्षण किया. आउटसोर्सिंग के पास में ही करकेंद नेहरू पार्क का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, लेकिन ठीक इसी के बगल में ही आउटसोर्सिंग पैच की ओर से ब्लास्टिंग की जा रही है.

करोड़ों की लागत से नेहरू पार्क का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, लेकिन आउटसोर्सिंग प्रबंधक मनमानी करते हुए हैवी ब्लास्टिंग करवा रहे हैं. जेएमएम के जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि एक तरफ करोड़ों के पार्क का जीर्णोद्धार किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर केंदुआ-करकेंद को लोगों को यहां से हटाने की बात बीसीसीएल कह रही है, जब यह क्षेत्र असुरक्षित है तो आखिरकार करकेंद्र नेहरू पार्क का जीर्णोद्धार करोड़ों की लागत से कैसे करवा रही है.

उन्होंने कहा कि बीसीसीएल और डीजीएमएस दोनों मिलकर जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने बीसीसीएल को यह फरमान वापस लेने की मांग की है. मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी नेताओं ने दी है.


For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details