धनबाद: जिले का सिंदरी विधानसभा सीट, हॉट सीट बन गया है. यहां पर हर दिन नेताओं का एक दल से दूसरे दल में आना जाना लगा हुआ है. बीजेपी के सीटिंग विधायक फूलचंद मंडल का टिकट काटे जाने से इसकी शुरुआत हुई. सबसे पहले बीजेपी के बागी विधायक फूलचंद मंडल ने जेएमएम का दामन थामा. इसके बाद जेएमएम में जमकर विद्रोह शुरू हुआ. इसी कड़ी में मंगलवार को जेएमएम नेता डीएन सिंह ने दिल्ली जाकर आप की सदस्यता ग्रहण कर ली.
गौरतलब है कि फूलचंद मंडल को जेएमएम में शामिल किए जाने के बाद जेएमएम नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. उसी दिन जेएमएम नेता डीएन सिंह ने कहा कि सिंदरी विधानसभा से जेएमएम टिकट के दावेदार के रूप में उनका नाम सबसे पहले था, लेकिन अब जब फूलचंद मंडल को जेएमएम ने अपना लिया है, ऐसे में अब उनका टिकट कटना तय हो गया है. वह किसी दूसरी पार्टी या निर्दलीय चुनावी मैदान में जरूर उतरेंगे. इसकी घोषणा उन्होंने 3 दिन पहले ही कर दी थी.