झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बरबिंदिया पुल की मंजूरी के बाद झामुमो ने आयोजित किया अभिनंदन समारोह, मुख्यमंत्री का जताया आभार - इरफान अंसारी

झारखंड कैबिनेट से बरबिंदिया पुल निर्माण की मंजूरी मिलने के बाद झामुमो ने बरबिंदिया में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. इस दौरान विधायक मथुरा महतो और इरफान अंसारी शामिल हुए और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया. Approval of Barbindiya bridge

Approval of Barbindiya bridge
Approval of Barbindiya bridge

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 8, 2023, 10:16 PM IST

झामुमो के अभिनंदन समारोह में नेताओं का बयान

धनबाद:झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा निरसा के बरबिंदिया पुल निर्माण के लिए करीब 264 करोड़ रुपये कैबिनेट में पारित किये जाने के बाद सभी पार्टियां अपना-अपना श्रेय लेने में जुट गयी हैं. इसी सिलसिले में रविवार 8 अक्टूबर को झामुमो की ओर से बरबिंदिया में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से टुंडी विधायक सह सचेतक मथुरा प्रसाद महतो और जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें:Video: झारखंड कैबिनेट से बरबिंदिया पुल की मंजूरी मिलने के बाद नेताओं में लगी श्रेय लेने की होड़

इस दौरान विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि बरबिंदिया पुल का पुनर्निर्माण हेमंत सोरेन की सरकार में ही संभव है. बरबिंदिया पुल टूटे दो दशक बीत गये, लेकिन किसी ने निरसा और जामताड़ा के लोगों के बारे में नहीं सोचा. इस दौरान कई बार कैबिनेट में बरबिंदिया पुल के निर्माण के बारे में पूछा गया. दूसरी पार्टी कहती है कि हम विकास करेंगे लेकिन सच्चाई कुछ और है. हेमंत सोरेन की सरकार में ही विकास संभव है. बरबिंदिया पुल के निर्माण को मंजूरी देकर यह साबित कर दिया है. निरसा में जो भी विधायक बने उन्होंने सिर्फ जनता को धोखा देने का काम किया है. जिसका जवाब जनता 2024 के चुनाव में देगी.

भाजपा के लोग निर्लज्ज हैं-इरफान अंसारी:इरफान अंसारी ने इस दौरान बीजेपी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग निर्लज्ज हैं. जब वे पुल की मांग करते थे तो पिछली भाजपा सरकार में कहा जाता था कि पैसे नहीं हैं, लेकिन हेमंत सोरेन सरकार ने हमें पुल दे दिया. अब पैसे कहां से आ गए. वहीं विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि इस पुल के लिए मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देता हूं. कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो धनबाद जिला अध्यक्ष लक्खी सोरेन और संचालन अशोक मंडल ने किया. मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details