झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ये क्या बोल गईं! झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग राक्षसी प्रवृति के लोग हैं- जेएमएम केंद्रीय सदस्य नीलम मिश्रा - JMM protest in Dhanbad

जेएमएम की धनबाद इकाई मणिपुर में हुई घटना का विरोध कर रहे थे. इस दौरान पार्टी की केंद्रीय सदस्य ने ऐसा कुछ मीडिया के सामने कह दिया उनकी पार्टी (झामुमो) को शर्मशार होना पड़ गया.

Jharkhand Politics
जेएमएम के लोग राक्षसी प्रवृति के होते है

By

Published : Jul 22, 2023, 8:22 AM IST

जेएमएम की केंद्रीय सदस्य नीलम मिश्रा

धनबाद: 'झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग राक्षसी प्रवृति के लोग हैं, इन लोग के सामने महिला का सम्मान तो क्या ये लोग महिला को कुछ नहीं समझते हैं'. उक्त बातें जेएमएम की केंद्रीय सदस्य नीलम मिश्रा ने धनबाद स्थित रणधीर वर्मा चौक के पास कही हैं. जी हां, मीडिया के सामने अपनी ही पार्टी के बारे में इन्होंने ये बातें कही हैं.

ये भी पढ़ें:मणिपुर की घटना से आक्रोशित कांग्रेस-झामुमो, पीएम, गृहमंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर जताया विरोध

मणिपुर हिंसा का विरोध : मणिपुर में दो महिलाओं को निवस्त्र कर सरेआम घुमाने के बाद उनसे सामूहिक दुष्कर्म के मामले में देश आक्रोशित है. इसी मुद्दे के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा की धनबाद ईकाई की ओर से शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक के पास प्रदर्शन और मशाल जुलूस का कार्यक्रम रखा गया था. इसी दौरान झामुमो की केंद्रीय सदस्य नीलम ने मीडिया से बात करते हुए ये तमाम बातें कहीं.

स्लीप ऑफ टंग या कुछ और:जेएमएम की केंद्रीय सदस्य नीलम मिश्रा द्वारा मीडिया में अपनी ही पार्टी के बारे कही गयी बातों को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग इसे महज स्लीप ऑफ टंग बता रहे हैं. वहीं बीजेपी के लोगों का कहना है राज्य में झामुमो की सच्चाई उनकी पार्टी नेता ने रख दी है.

पीएम मोदी पर साधा निशाना:झामुमो नेता नीलम मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. नीलम मिश्रा ने कहा कि मणिपुर की घटना के 77 दिनों बाद के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की नींद खुली है. चौकीदार तब जागे जब देश भर में इसके विरोध में आंदोलन हो रहा, अब आवाज उन तक पहुंची. अब पीएम दोषियों पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं. केंद्रीय सदस्य ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की मांग की है, साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details