धनबाद: झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति सह मझगांव विधायक निराला पूर्ति, समिति के सदस्य विधायक खरसावां दशरथ गगराई, विधायक चंदनकियारी अमर कुमार बाउरी धनबाद दौरे पर हैं. समिति जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रही है. विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान समिति को कई अनियमितता मिली हैं. जिसपर समिति ने पदाधिकारियों पर नाराजगी जताई है और योजनाओं के कार्यों की जांच कराने का बात कही है.
Dhanbad News: झारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति ने धनबाद में विकास कार्यों का निरीक्षण किया, कई अनियमितता उजागर
धनबाद में विकास योजनाओं में व्यापक अनियमितता उजागर हुई है. झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने इसको लेकर नाराजगी जताई है. साथ ही मामले में डीडीसी को पत्राचार करने और योजनाओं के कार्यों की जांच कराने की बात कही है.
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का लिया जायजाः जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का समिति ने जायजा लिया. इस दौरान कई अनियमितता पाई गई. जिस पर समिति ने नाराजगी जताते हुए संबंधित पदाधिकारी को पत्राचार कर टीम गठित कर कार्यों की जांच कराने का निर्देश दिया है. वहीं बलियापुर प्रखंड के करमाटांड़ में छह करोड़ की लागत से कराए जा रहे सड़क निर्माण में अनियमितता समाने आने के बाद समिति ने नाराजगी जताई है.
विधानसभा में उठाएंगे अनियमितता के मामलेः इस संबंध में समिति में शामिल सभापति और सदस्यों ने कहा कि अनियमितता को लेकर विधानसभा में भी सवाल उठाएंगे. साथ ही उप विकास आयुक्त से पत्राचार कर जानकारी ली जाएगी. वहीं निगम द्वारा ग्रीन पैच के लिए खर्च की गई राशि पर भी समिति ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि ग्रीन पैच के नाम पर निगम के द्वारा सिर्फ पैसे की बर्बादी की जा रही है. रांची पहुंचने के बाद एक कमेटी गठित कर सभी मामलों की जांच कराई जाएगी.
अधिकारियों के साथ बैठक कर ली थी विकास योजनाओं की जानकारीःबता दें कि सोमवार को प्राक्कलन समिति ने जिले के सर्किट हाउस में विभाग के आला अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी. बैठक के दौरान जिले में चल रही तमाम विकास योजनाओं की जानकारी ली गई थी. जिसमें समिति ने विकास योजनाओं के लिए टेंडर और इसके प्राक्कलन को लेकर सवाल उठाए थे. विशेषकर तय दर से कम रेट पर टेंडर लेने और विकास का कार्य किये जाने पर आपत्ति जताई थी.