धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है. भारत में भी लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, लेकिन कोरोना काल की शुरुआत से ही पूरे देश में लोग एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोर्चा ने सीएम रिलीफ फंड में अपना योगदान दिया है. मोर्चा ने धनबाद उपायुक्त अमित कुमार को मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में 55 हजार 555 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा.
झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोर्चा के प्रदेश संयोजक देबु महतो ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संघर्ष करने के लिए झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोर्चा ने मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में उपायुक्त के माध्यम से डिमांड ड्राफ्ट दिया. इस विषम परिस्थिति में मोर्चा ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है.