झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोर्चा ने सीएम रिलीफ फंड में दिया दान, DC को सौंपा डिमांड ड्राफ्ट - धनबाद में झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा ने डीसी को सौंपा डिमांड ड्राफ्ट

धनबाद में झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोर्चा ने सीएम रिलीफ फंड में दान दिया है. उन्होंने धनबाद उपायुक्त अमित कुमार को मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में 55 हजार 555 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा है.

Jharkhand Vananchal Andolan Morcha helped CM Relief Fund
झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोर्चा ने सीएम रिलीफ फंड में दी मदद

By

Published : Jun 27, 2020, 7:37 PM IST

धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है. भारत में भी लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, लेकिन कोरोना काल की शुरुआत से ही पूरे देश में लोग एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोर्चा ने सीएम रिलीफ फंड में अपना योगदान दिया है. मोर्चा ने धनबाद उपायुक्त अमित कुमार को मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में 55 हजार 555 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा.

झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोर्चा के प्रदेश संयोजक देबु महतो ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संघर्ष करने के लिए झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोर्चा ने मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में उपायुक्त के माध्यम से डिमांड ड्राफ्ट दिया. इस विषम परिस्थिति में मोर्चा ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है.


पढ़ें:पांच आंदोलनकारियों के आश्रितों को मिलेगा लाभ, मुख्यमंत्री ने दी प्रस्ताव को स्वीकृति

मोर्चा केलोगों ने कहा कि अलग राज्य की स्थापना के लिए आंदोलन किया था, जिसके तहत आंदोलनकारियों को झारखंड के रूप में अलग राज्य भी मिला और सरकार द्वारा पेंशन भी दिया जा रहा है तो आंदोलनकारियों की भी समाज के प्रति कुछ जिम्मेदारियां बनती है. इस अवसर पर पूर्व विधायक आनंद महतो, ईश्वर मरांडी, जुल्फिकार अली, अतुल सिंह, हराधन रजवार, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details