झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड छात्र मोर्चा ने BBMKU के कुलपति का फूंका पुतला, जमकर किया हंगामा - छात्रों ने बीबीएमकेयू के कुलपति का पुतला फूंका

धनबाद में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका गया. विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण छात्रों का नामांकन नहीं हो पाने से छात्रों में आक्रोश है.

Jharkhand Students Front burnt effigy of BBMKU Vice Chancellor in dhanbad
झारखंड छात्र मोर्चा ने BBMKU के कुलपति का फूंका पुतला

By

Published : Feb 15, 2021, 10:57 PM IST

धनबादःझारखंड छात्र मोर्चा के बैनर तले सोमवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका गया. विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण हुए छात्रों का नामांकन नहीं हो पा रहा है. दूसरी ओर विश्वविद्यालय पोर्टल का साइट भी ढंग से संचालित नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर छात्रों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें-धनबादः विभिन्न मांगों को लेकर NSUI ने BBMKU में की तालाबंदी, कुलपति को हटाने की मांग

उग्र आंदोलन की चेतावनी

मोर्चा के नेताओं ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति मनमानी कर रहे हैं. पिछले कई सप्ताह से मोर्चा के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलनरत हैं. आंदोलन के दौरान कुलपति से दो मुद्दों पर सहमति भी बनी थी, लेकिन आज भी विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण हुए छात्रों का नामांकन नहीं हो पा रहा है. दूसरी ओर विश्वविद्यालय पोर्टल का साइट भी ढंग से संचालित नहीं किया जा रहा है, जिससे छात्रों की स्थिति अधर में है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रबंधन जरूरी कदम नहीं उठाती हैं, तो मोर्चा के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details