झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड बाल संरक्षण अधिकार आयोग की टीम ने धनबाद के बाल संप्रेषण गृह का लिया जायजा, कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं का जाना हाल

झारखंड राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग की टीम धनबाद पहुंची. यहां बाल संप्रेषण गृह की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं से मुलाकात की.

Jharkhand State Child Protection Rights Commission
झारखंड राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग की टीम ने धनबाद के बाल संप्रेषण गृह का लिया जायजा

By

Published : Jul 26, 2023, 10:43 AM IST

देखें पूरी खबर

धनबाद: झारखंड राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग की टीम धनबाद पहुंची. टीम ने बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण किया. इसके साथ ही कस्तूरबा बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा की तबीयत बिगड़ने की सूचना आयोग को मिली थी. आयोग की टीम ने अस्पताल में इलाजरत छात्रा से मुलाकात कर उसका हाल चाल लिया. इसके साथ ही कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर अन्य छात्राओं से भी मुलाकात की.

आयोग की सदस्य ने क्या कहा: बाल संरक्षण अधिकार आयोग की सदस्य आभा आकिंचन ने बताया कि बाल संप्रेषण गृह के निरीक्षण के दौरान शौचालय की स्थिति काफी दयनीय देखने को मिली. कहा कि बाल संप्रेषण गृह के कर्मचारियों ने शौचालय की सफाई को लेकर उन्हें आश्वस्त किया. कहा कि कर्मचारियों ने दो दिनों से पानी की किल्लत को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. कहा कि कर्मचारियों ने आगे से सफाई को लेकर सजग होने की बात कही है.

इसके अलावा बताया कि वहां की बिल्डिंग की स्थिति भी जर्जर हालत में थी. आभा आकिंचन ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि जर्जर बिल्डिंग की मरम्मती के काम के लिए फंड का भुगतान कर दिया गया है. जर्जर भवन को दुरुस्त करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी.

वहीं उन्होंने बताया कि भागा के कस्तूरबा बालिका विद्यालय में पढ़ाई कर रही चार बच्चियों की तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी. ये चारों बालिका सुधार गृह से पढ़ाई के लिए विद्यालय गईं थी. आयोग की सदस्य आभा आकिंचन ने बताया कि छात्राओं को देखने कस्तूरबा विद्यालय पहुंची. जहां मालूम हुआ कि उनमें से एक का इलाज बीसीसीएल के अस्पताल में चल रहा है. बाकी तीन बच्चियां स्कूल में ही मौजूद मिलीं. जिनका हाल-चाल पूछा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details