धनबाद: झारखंड राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग की टीम धनबाद पहुंची. टीम ने बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण किया. इसके साथ ही कस्तूरबा बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा की तबीयत बिगड़ने की सूचना आयोग को मिली थी. आयोग की टीम ने अस्पताल में इलाजरत छात्रा से मुलाकात कर उसका हाल चाल लिया. इसके साथ ही कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर अन्य छात्राओं से भी मुलाकात की.
आयोग की सदस्य ने क्या कहा: बाल संरक्षण अधिकार आयोग की सदस्य आभा आकिंचन ने बताया कि बाल संप्रेषण गृह के निरीक्षण के दौरान शौचालय की स्थिति काफी दयनीय देखने को मिली. कहा कि बाल संप्रेषण गृह के कर्मचारियों ने शौचालय की सफाई को लेकर उन्हें आश्वस्त किया. कहा कि कर्मचारियों ने दो दिनों से पानी की किल्लत को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. कहा कि कर्मचारियों ने आगे से सफाई को लेकर सजग होने की बात कही है.