धनबाद: झारखंड रिफ्रैक्टरीज मैनुफैक्चर एसोसिएशन चिरकुंडा और टेरी के सौजन्य से कुमारधुबी क्लब में आत्मनिर्भर भारत के तहत बैठक की गई, जहां सूक्ष्म, लघु और मध्यम क्षेत्र के उद्योगों को आगे बढ़ाने को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया.
कुमारधुबी क्लब में सेमिनार
सेमिनार में चिरकुंडा क्षेत्र के जाने माने उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया, जिसमें बजरंग जालान ने बताया गया कि भारत सरकार किस तरह मूर्तरुप प्रदान करने के लिए कई कंसल्टेंट फर्मों का सहयोग ले रही है, जो सरकार 2030 तक इस क्षेत्र के उद्योगों को आगे लाने के लिए सरकार को अपनी सलाह देगी. रिफ्रेक्ट्रि उद्योग की समस्याओं और समाधान के लिए टेरी नाम के संस्थान को अधिकृत किया गया है.