रांची: धनबाद के गैंग्स ऑफ वासेपुर से ताल्लुक रखने वाले कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ झारखंड पुलिस यूएपीए, यानी अनलॉफुल एक्टिविटिज प्रिवेंशन एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी. प्रिंस खान झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है और फिलहाल दुबई से बैठ कर ही अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है.
यह भी पढ़ें:Dhanbad News: धनबाद में गैंगस्टर प्रिंस खान का वीडियो वायरल, विधायक पूर्णिमा सिंह के पक्ष में सिंह मेंशन को दे रहा धमकी
यूएपीए क्यों लगाया जाएगा:दरअसल, झारखंड सीआईडी ने हाल के दिनों में प्रिंस खान पर लगे फायरिंग समेत कई कांडों की समीक्षा की, जिसके बाद ही यूएपीए के प्रावधान धारा 15 के तहत कार्रवाई का निर्णय लिया गया है. धारा 15 के मुताबिक, किसी व्यक्ति या संगठन के द्वारा देश में टेरर कायम करने, आम लोगों में भय कायम करने की कोशिश करने या देश की अखंडता, एकता के लिए खतरा उत्पन्न करने जैसी कार्रवाई की जाए, तो उसके खिलाफ यूएपीए के तहत कार्रवाई हो सकती है.
प्रिंस खान की गतिविधियों को आमलोगों में भय कायम करने की गतिविधि के तौर पर पाया गया है. समीक्षा के बाद सीआईडी एसपी ने इस संबंध में बोकारो रेंज के क्षेत्रीय पुलिस उपाधीक्षक नीरज कुमार सिंह को पत्र भेजा है. पत्र में प्रिंस खान के खिलाफ दर्ज सभी कांडों का विवरण, उन कांडों में उसे जमानत कब मिली, न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान शेष कांडों में उसे रिमांड पर लिया गया या नहीं, इसका विवरण मांगा है.
संपत्ति भी होगी जब्त:यूएपीए कानून के तहत आरोपी की संपत्ति जब्त की जाती है. ऐसे में सीआईडी मुख्यालय एसपी ने समीक्षा के बाद निर्देश दिया है कि प्रिंस खान की चल और अचल संपत्ति की पूरी जानकारी जमा करें और इसके बाद उसकी जब्ती की प्रक्रिया शुरू करें. गौरतलब है कि प्रिंस खान पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग चुका है. उसके खिलाफ झारखंड पुलिस अभियान चला रही है.
यह भी पढ़ें:Dhanbad Singh Mansion: पूर्व विधायक संजीव सिंह की बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द की शिकायत पर SNMMCH में कराया गया भर्ती
दुबई में है प्रिंस खान:प्रिंस खान ने धनबाद पुलिस के कुछ कर्मियों की मदद से हैदर खान नाम से पासपोर्ट बनवाया था. पासपोर्ट बनने के बाद ट्यूरिस्ट वीजा लेकर प्रिंस खान विदेश भाग गया. विदेश भागने की जानकारी झारखंड एटीएस को तब मिली, जब उसके संभावित ठिकानों की पड़ताल की गई. जानकारी के अनुसार फिलहाल प्रिंस खान दुबई में है. नवंबर 2021 में नन्हें खान की हत्या के बाद से प्रिंस खान अंडरग्राउंड हो गया था, उसके खिलाफ तीन दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.