रांची:धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई है. झारखंड हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह और न्यायाधीश दीपक रोशन की अदालत ने इसे गंभीरता से लिया है. 1 फरवरी को सुनवाई के दौरान अदालत ने मामले पर स्वत संज्ञान लिया है और विस्तृत सुनवाई के लिए 2 फरवरी की तिथि निर्धारित की है. राज्य सरकार के अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने बताया कि अदालत ने इस मामले पर महाधिवक्ता कार्यालय को इसकी सूचना दी गई है और सुनवाई के दौरान हुए उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें:Fire in Dhanbad: आशीर्वाद टावर में दीये से लगी आग, प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी, मौत का मंजर देख कांप गई रूह
धनबाद के जोड़ा फाटक रोड स्थित 10 मंजिली रेजिडेंशियल बिल्डिंग आशीर्वाद टावर में मंगलवार शाम को भीषण आग लग गई. अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल के एक फ्लैट से आग की लपटें निकली और तेजी से तीसरी और चौथी मंजिल की ओर बढ़ने लगी. आग से पूरी बिल्डिंग में अफरा तफरी मच गई और लोग सीढ़ियों के रास्ते नीचे भागने की कोशिश करने लगे, जिसमें कई लोग बुरी तरह से झुलस गए.
कहा जा रहा है कि आग मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे लगी. दस मंजिला आशीर्वाद ट्विन टावर के सेकेंड फ्लोर के एक फ्लैट में लगी. कहा जा रहा है कि पूजा के दीए के गिरने से कारपेट में आग लगी और फिर आग पूरे फ्लैट में फैल गई. आग फैलने से सिलेंडर ब्लास्ट और जिससे आग ने भयावह रूप ले लिया. इसके बाद आग तीसरी मंजिल पर भी फैल गई. यहां के एक फ्लैट में लोग शादी के लिए तैयार हो रहे थे, जो आग की चपेट में आग गए. यहां लोग चारों तरफ से आग की लपटों में घिर गए. कई लोग फ्लैट से बाहर निकलकर बालकनी में आ गए और मदद के लिए चीखने लगे. कुछ लोगों ने बिल्डिंग से छलांग भी लगा दी.