धनबाद:मिशन 2024 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के नेता संगठन को मजबूत करने और हर सीट पर जीत हासिल करने की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. झारखंड में धनबाद लोकसभा सीट काफी अहम मानी जाती है. पिछले तीन साल से कांग्रेस को धनबाद लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ रहा है. धनबाद लोकसभा सीट जीतने के लिए शुक्रवार को लोकसभा समन्वय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है.
धनबाद लोकसभा समन्वय समिति की समीक्षा बैठक में शामिल हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, उम्मीदवारों के नामों पर हो रहा मंथन! - श्रीराम कथा कार्यक्रम
धनबाद लोकसभा समन्वय समिति की समीक्षा बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे शामिल हुए. बैठक में धनबाद लोकसभा सीट की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई. लोकसभा सीट की मंथन के बाद पार्टी के नेता श्रीराम कथा कार्यक्रम में शामिल होंगे. Dhanbad Congress Lok Sabha Coordination Committee
Published : Oct 27, 2023, 8:28 PM IST
समीक्षा बैठक शहर के बेकारबांध स्थित ब्लेसिंग बैंक्वेट हॉल में शुरू होगी. समीक्षा बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता समेत करीब एक सौ डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया. समीक्षा बैठक तीन घंटे से अधिक समय तक चलने वाली है. काफी देर तक चलने वाली इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर भी मंथन होना है. समीक्षा बैठक बहुत महत्वपूर्ण है. धनबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस कैसे कब्जा कर पायेगी, इस पर खास फोकस रहेगा.
श्रीराम कथा कार्यक्रम में शामिल होंगे सभी पदाधिकारी:धनबाद लोकसभा सीट पर मंथन के बाद सभी पदाधिकारी यहां से झरिया के लिए रवाना होंगे. झरिया विधानसभा क्षेत्र के जेलगोरा स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में राम कथा कार्यक्रम चल रहा है. श्री राम कथा का आयोजन झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा किया जा रहा है. 25 अक्टूबर से संत राजन जी महाराज की राम कथा चल रही है. आज शुक्रवार को राम कथा का समापन है. राम कथा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शामिल होंगे. झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने दिल्ली जाकर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे को राम कथा में शामिल होने का निमंत्रण दिया था.