धनबाद: झरिया विधायक सह झारखंड विधानसभा की सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. झारखंड अलग राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता शहीद निर्मल महतो के नाम पर पीएमसीएच का नामकरण किए जाने पर बधाई देते हुए सीएम का स्वागत किया.
ए.के राय का जीवन समाज के लिए प्रेरणादायक
विधायक ने सीएम से कहा कि अपनी सादगी और ईमानदारी के लिए पहचान बनाने वाले तीन बार के सांसद और तीन बार के विधायक रह चुके स्व. एके राय का जीवन भी समाज के लिए प्रेरणादायक रहा है. उनके प्रति कोयलांचल की जनता खासकर मजदूर वर्ग के लोगों का काफी भावनात्मक लगाव भी है.
ये भी पढ़ें:प्रियंका ने आर्थिक पैकेज को बताया हाथी का दांत, भाजपा सरकार ने डुबाई अर्थव्यवस्था
सीएम ने दिया आश्वासन
पूर्णिमा सिंह ने कहा कि सभी जानते हैं कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन व वीर सपूत विनोद बिहारी महतो के साथ एके राय भी मुखर होकर झारखंड अलग राज्य आंदोलन के प्रणेता बने. एके राय ने अविवाहित रहते हुए अपनी सारी पेंशन राष्ट्रपति कोष में दान कर दी. एके राय का जीवन, पहचान और जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है. इसलिए धनबाद की जनता के भावनात्मक जुड़ाव और एके राय की अभूतपूर्व राजनीतिक विरासत को सम्मान देते हुए धनबाद सदर अस्पताल का नामकरण स्व. एके राय के नाम पर किया जाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सीएम ने विधायक को आश्वस्त किया कि जल्द ही इस मामले में ठोस पहल होगी.