झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झरिया विधायक ने CM से की मुलाकात, एके राय के नाम पर सदर अस्पताल या हवाई अड्डा के नामकरण का दिया प्रस्ताव - झरिया विधायक ने सीएम से एके राय के नाम पर सदर अस्पताल नामकरण का प्रस्ताव किया

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने सदर अस्पताल या धनबाद हवाईअडडा का नाम एके राय के नाम पर करने की मांग की. उन्होंने कहा कि उनके प्रति धनबाद की जनता भावनात्मक जुड़ाव भी है.

झरिया विधायक ने CM से की मुलाकात
झरिया विधायक ने CM से की मुलाकात

By

Published : Sep 2, 2020, 1:58 AM IST

धनबाद: झरिया विधायक सह झारखंड विधानसभा की सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. झारखंड अलग राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता शहीद निर्मल महतो के नाम पर पीएमसीएच का नामकरण किए जाने पर बधाई देते हुए सीएम का स्वागत किया.

ए.के राय का जीवन समाज के लिए प्रेरणादायक

विधायक ने सीएम से कहा कि अपनी सादगी और ईमानदारी के लिए पहचान बनाने वाले तीन बार के सांसद और तीन बार के विधायक रह चुके स्व. एके राय का जीवन भी समाज के लिए प्रेरणादायक रहा है. उनके प्रति कोयलांचल की जनता खासकर मजदूर वर्ग के लोगों का काफी भावनात्मक लगाव भी है.

ये भी पढ़ें:प्रियंका ने आर्थिक पैकेज को बताया हाथी का दांत, भाजपा सरकार ने डुबाई अर्थव्यवस्था

सीएम ने दिया आश्वासन

पूर्णिमा सिंह ने कहा कि सभी जानते हैं कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन व वीर सपूत विनोद बिहारी महतो के साथ एके राय भी मुखर होकर झारखंड अलग राज्य आंदोलन के प्रणेता बने. एके राय ने अविवाहित रहते हुए अपनी सारी पेंशन राष्ट्रपति कोष में दान कर दी. एके राय का जीवन, पहचान और जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है. इसलिए धनबाद की जनता के भावनात्मक जुड़ाव और एके राय की अभूतपूर्व राजनीतिक विरासत को सम्मान देते हुए धनबाद सदर अस्पताल का नामकरण स्व. एके राय के नाम पर किया जाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सीएम ने विधायक को आश्वस्त किया कि जल्द ही इस मामले में ठोस पहल होगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details