धनबादः जिले की टुंडी विधानसभा सीट अभी तक हॉट सीट बनी हुई है. धनबाद में नामांकन शुरू हो गया है. 16 दिसंबर को धनबाद की सभी 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. ऐसे में आजसू और झारखंड विकास मोर्चा ने अभी तक अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी नहीं की है. इस विधानसभा सीट पर जदयू ने आईआईटी खड़गपुर से मेकैनिकल इंजीनियर केके तिवारी को मैदान में उतारा है.
पढ़े लिखे उम्मीदवार को दें वोट
टुंडी से जदयू प्रत्याशी केके तिवारी का कहना है कि उन्होंने 5 सालों से विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा की है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि साफ छवि और पढ़े लिखे लोग भी राजनीति में आ रहे हैं, ऐसे में जनता उन्हें वोट दें. उनका कहना है कि वे टुंडी विधानसभा के मतदाता भी हैं और यहां की समस्याओं से भलीभांति अवगत हैं. जदयू प्रत्याशी का कहना है कि टुंडी विधानसभा की गिनती अत्यंत ही पिछड़े विधानसभा में होती है. यहां की सबसे बड़ी समस्या पलायन की समस्या है. इसके साथ ही यहां के किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां पर सिंचाई का कोई भी साधन मौजूद नहीं है, जबकि पंजाब और हरियाणा में किसान काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें-रघुवर सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार में हुई अप्रत्याशित वृद्धि: आलमगीर आलम