धनबाद: चार दिनों तक चलने वाले महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2021) की शुरुआत सोमवार को नहाय-खाय के साथ ही शुरू हो चुकी है. आज (10 नवंबर) अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और 11 नवंबर को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पर्व की समाप्ति होगी. छठ व्रतियों को खुदिया नदी घाटों पर पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए जेप-3 जवानों की तरफ से सफाई अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान न केवल नदी की सफाई की गई बल्कि रास्तों को भी दुरूस्त किया गया. इस सफाई अभियान में JAP के वरीय अधिकारी के साथ साथ प्रशिक्षु जवान भी शामिल थे.
यह भी पढ़ेंःछठ महापर्व का आज 'पहला अर्घ्य', यहां जानें अस्ताचलगामी भगवान भास्कर की उपासना का महत्व
कमांडेंट के निर्देश पर घाटों की सफाई