धनबाद: जिले में पानी-बिजली की समस्या को लेकर जनता मजदूर संघ कुंती गुट ने लोदना एरिया में ट्रांसपोर्टिंग को ठप कर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बीसीसीएल के परियोजनाओं से कोयला लोडकर निकलने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई.
धनबादः जनता मजदूर संघ ने जलापूर्ति को लेकर किया प्रदर्शन, BCCL की ट्रांसपोर्टिंग को किया बाधित - धनबाद में पानी और बिजली की समस्या
धनबाद में आए दिन पानी-बिजली की समस्या हो रही है. इसे लेकर जनता मजदूर के संघ ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान बीसीसीएल की ट्रांसपोर्टिंग को बाधित कर दी गई.
ये भी देखें- सरकार के रूख से किसान आक्रोशित, संसद के समक्ष विरोध
जनता मजदूर संघ के नेता शिवजी सिंह ने क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मोटर पंप की रिपेयरिंग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. लाखों रुपए का भुगतान कर मोटर पंप की रिपेयरिंग की जाती है लेकिन पानी सप्लाई में उपयोग लाने के बाद महज एक सप्ताह के अंदर ही यह फिर से खराब हो जाती है. भ्रष्टाचार में लिप्त बीसीसीएल के अधिकारियों की कारगुजारियों का खामियाजा क्षेत्र की जनता को पानी की समस्या के रूप में भुगतान पड़ता है.