झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः लॉकडाउन के बाद पहली बार लगा जनता दरबार, नए उपायुक्त ने की त्वरित कार्रवाई

धनबाद के नए उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया. लॉकडाउन के बाद उपायुक्त का जनता दरबार बंद था. नए उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने आते ही जनता दरबार लगाने का ऐलान किया और मंगलवार को जनता दरबार का यह पहला दिन था. उपायुक्त कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में जिले के कई लोग अपनी समस्या को लेकर पहुंचे थे. जहां उपायुक्त ने कई मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका निष्पादन किया.

Janata Durbar held in Dhanbad DC Office for first time after lockdown
Janata Durbar held in Dhanbad DC Office for first time after lockdown

By

Published : Jul 21, 2020, 7:30 PM IST

धनबाद: लॉकडाउन के बाद मंगलवार को पहली बार धनबाद के नए उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने जनता दरबार का आयोजन किया. जिसको लेकर कोयलांचल के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. कोरोना कहर के बीच इस जनता दरबार में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया. इस दौरान कई मामलों में उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका निष्पादन भी किया. जिले में सप्ताह के मंगलवार और शुक्रवार को जनता दरबार लगाया जाएगा.

धनबाद में जनता दरबार

कोयलांचल में मंगलवार को धनबाद के नए उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने जनता दरबार का आयोजन किया. जिसको लेकर कोयलांचल के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. लॉकडाउन के बाद उपायुक्त का जनता दरबार बंद था. नए उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने आते ही जनता दरबार लगाने का ऐलान किया और मंगलवार को जनता दरबार का यह पहला दिन था. उपायुक्त कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में जिले के कई लोग अपनी समस्या को लेकर पहुंचे थे. जहां उपायुक्त ने कई मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका निष्पादन किया. मंगलवार को दर्जनों फरियादियों ने उपायुक्त उमाशंकर सिंह से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. कोविड-19 के मद्देनजर जनता दरबार में आने वाले लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क का इस्तेमाल करना अनिवार्य कर दिया गया था. बावजूद सुरक्षाकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

डीसी धनबाद
इस मौके पर धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि अधिकांश मामले पेंशन, जमीन-जायदाद से जुड़े आए. कुछ लोगों को राशन कार्ड आदि से लेकर भी परेशानियां थी. इनके राशन कार्ड और पेंशन की सारी प्रक्रिया को त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरा किया गया और बाकी मामलों को निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने कहा कि जो लॉकडाउन और अधिक उम्र की वजह से जनता दरबार में नहीं पहुंच सकते हैं उन लोगों को अगले कुछ दिनों के बाद वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अपनी शिकायतें दर्ज कराने और उनकी समस्या का समाधान किए जाने की दिशा में भी पहल की जा रही है. उपायुक्त के समक्ष लोग अपनी समस्या को बताकर लोग काफी खुश दिखे, क्योंकि काफी दिनों से जनता दरबार बंद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details