धनबादः डीटीओ राजेश कुमार सिंह और डीएमओ मिहिर सलकर की कार्यशैली से जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी बेहद नाराज हैं. झारखंड विधानसभा के आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति की समीक्षा बैठक में सभापति सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने दोनो अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात विधायक ने कही है.
जामताड़ा विधायक ने धनबाद डीटीओ और डीएमओ को लगाई फटकार, दोनों अधिकारियों पर गिरेगी गाज - धनबाद न्यूज
धनबाद में विधानसभा की आंतरिक संसाधन और केंद्रीय सहायता समिति ने समीक्षा बैठक की. जिसमें विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान विधायक इरफान अंसारी ने डीटीओ और डीएमओ को फटकार लगाई. Jamtara MLA scolded Dhanbad DTO
Published : Nov 2, 2023, 7:32 AM IST
|Updated : Nov 2, 2023, 8:12 AM IST
विधायक इरफान अंसारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लोगों को लगा रहा है कि सरकार खराब काम कर रही है, लेकिन सच्चाई है कि पदाधिकारियों की वजह से सभी चीजें खराब हो रही हैं. कोयला चोरी और बालू की अवैध ढुलाई को लेकर डीएमओ को फटकार लगाने की बात विधायक ने कही है. उन्होंने कहा कि सरकार गंभीर है, लेकिन पदाधिकारी के कारण सरकार की छवि खराब हो रही है. ऐसे पदाधिकारी चिन्हित होंगे और उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
धनबाद में बढ़ते अपराध को लेकर उन्होंने भाजपा के सांसद और विधायकों को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा कि कहीं भी क्राइम नहीं हो रहा है, जहां भी बीजेपी के विधायक और सांसद हैं, वहां क्राइम हो रहा है. वहीं बाबूलाल मरांडी के ऊपर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा तक वह बीजेपी में हैं. लोकसभा चुनाव के बाद वह फिर से अपनी जेवीएम पार्टी में वापस आ जाएंगे. विधायक ने कहा कि राम भाजपा की जागीर नहीं हैं, राम सभी के हैं, हमारे भी हैं, मैं भी जय सीताराम बोलता हूं. कर्नाटक में हनुमान जी बेड़ा पार किए हैं और झारखंड में सीताराम जी बेड़ा पार लगाएंगे.
बताते चलें कि बुधवार को सर्किट हाउस में झारखंड विधानसभा के आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. समिति के सभापति सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई. सभापति ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति, राजस्व संग्रह और विकास योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही केंद्र प्रायोजित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान सभापति ने डीटीओ और डीएमओ को फटकार भी लगाई.