झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: निरसा में जाम की समस्या से कब मिलेगी निजात, प्रशासन की उदासीनता से लोगों में आक्रोश - jharkhand news

धनबाद के निरसा चौक पर लगातार लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं. प्रशासन की उदासीनता से लोग आक्रोशित हैं. सड़क और सर्विस लेन सब पर अतिक्रमण कर लिया गया है.

निरसा में जाम
निरसा में जाम

By

Published : Apr 23, 2023, 10:30 AM IST

देखें वीडियो

धनबाद:निरसा चौक पर लगने वाले जाम से लोग काफी परेशान हैं. सड़क और सर्विस लेन पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और ऑटो चालकों के खिलाफ लोग काफी आक्रोशित हैं. लोगों को सबसे ज्यादा गुस्सा प्रशासनिक अधिकारियों से है. लेकिन वे कुछ कर भी नहीं सकते. उनकी मजबूरी है, उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.

यह भी पढ़ें:Crime News Dhanbad: माओवादी संगठन के नाम पर पत्र भेज कर संवेदक से लेवी की डिमांड, बात नहीं मानने पर जान मारने की धमकी

हर दिन ऐसा नजारा निरसा चौक पर दिख जाएगा, जहां जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है, कई घंटों तक छोटे-छोटे बच्चों के स्कूल बस भी चिलचिलाती धूप में जाम में फंसे होते हैं. यहां तक कि जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई लड़ रहे मरीजों के एंबुलेंस भी जाम में फंसे होते हैं.

कैमरा देख ट्रैफिक पुलिस हुए रेस: कुछ दिन पहले जाम के दौरान स्थानीय थाना ट्रैफिक पुलिस निरसा चौक पर जाम हटवाने के बजाय छांव में खड़े दिखे. जब उन्होंने कैमरा देखा, तब वो छांव से बाहर धूप में निकले और जाम हटवाने का प्रयास शुरू किया. तब काफी मशक्कत के बाद जाम से हटा.

बता दें कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग के दोनों अप और डाउन लेन और दोनों सर्विस लेन जाम के कारण पूरी तरह पैक हो जाता है. सर्विस लेन पर दुकानों का कब्जा होता है. इसके अलावा बची जगह पर भाड़े पर चलने वाली प्राइवेट गाड़ियां लगी रहती हैं. सर्विस लेन पर दो पहिया गाड़ी चलाना तो पैदल चलने से भी दूभर हो चुका है. निरसा थाना से लेकर सिनेमा हॉल मोड़ तक सर्विस लेन के दोनों ओर की स्थिति एक जैसी ही है.

यह भी पढ़ें:Crime News Dhanbad: धनबाद में जमीन कारोबारी हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, शूटर तक नहीं पहुंच सकी पुलिस

अधिकारियों ने चलाया था अभियान:जानकारी के अनुसार, चार महीने पहले जाम की समस्या से निपटने के लिये एनएचएआई के अधिकारी और निरसा अंचलाधिकारी के नेतृत्व में सर्विस लेन को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया गया, नोटिस दी गई, माइक से प्रचार भी किया गया. लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकला. अधिकारियों, दुकानदारों और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि दुकानदारों और वाहन स्टैंड को हटाने के पहले इन्हें किसी और जगह बसाया जाएगा. इसके लिए जगह चिन्हित किया जाएगा, लेकिन इस निर्णय का भी कुछ हल नहीं निकला. इस कारण लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है और ये आक्रोश कभी भी फूट सकता है.

ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित है निरसा चौक-अंचलाधिकारी:इस जाम के बारे में अंचलाधिकारी ने बताया कि निरसा चौक ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित है. सर्विस लेन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये कोशिश जारी है. उन्होंने कहा कि जाम और दुर्घटना के लिए सड़क के चारों ओर फैला अतिक्रमण मुख्य रूप से जिम्मेवार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details