झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: पेयजल अभियंता कार्यालय में जल सहिया ने किया विरोध प्रदर्शन, बकाए वेतन की मांग - जल सहियाओं ने की बकाए वेतन की मांग

गुरुवार को धनबाद में पेयजल अभियंता कार्यालय में सैंकड़ों की संख्या मे जल सहिया ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए जल सहियाओं ने बकाए वेतन की मांग की है. साथ ही पत्र के माध्यम से अभियंता कार्यालय में नए एक्जक्यूटिव को सहिया की तरफ से अवगत कराया है.

jal sahia protest in dhanbad
पेयजल कार्यपालक अभियंता कार्यालय

By

Published : Aug 27, 2020, 4:27 PM IST

धनबाद:पेयजल अभियंता कार्यालय के बाहर सैंकड़ों की संख्या में जल सहियाओं ने अपने बकाए भुगतान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं अभियंता कार्यालय में नए एक्जक्यूटिव को पत्र के माध्यम से सहिया की तरफ से अवगत कराया गया है.

जल सहियाओं ने किया प्रदर्शन
जल सहियाओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि 2010 से लगभग 10 साल से हम सब 1400 जल सहिया महिला ग्रामीण क्षेत्रों में काम करते आ रहे हैं. हर माह 1000 रुपये मानदेय से काम कर रहे है. पिछले बार 5 माह का मानदेय मिला था. सभी जल सहिया को किसी भी तरह का कोई प्रोत्साहन या बाकी मानदेय नहीं मिला है. गुरुवार को अन्य बचे हुए बकाए मानदेय की मांग को लेकर सभी साहिया लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है.



इसे भी पढ़ें-BCCL के केंद्रीय वर्कशॉप में अपराधियों का तांडव, CISF जवान को जमकर पीटा

राज्य सरकार को करना होगा भुगतान
सहियाओं ने कहा कि राज्य सरकार जब बेरोजगार लोग का 500 रुपये हर महीने खाता में पैसा भेज सकती है, तो हम सब तो काम किए हैं. इसका भुगतान नहीं हुआ है. राज्य सरकार को भुगतान करना ही होगा. नई सरकार से अविलंब मानदेय भुगतान करने की मांग सहियाओं ने की है. मांगे नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी सहियाओं ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details