झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ITI छात्रों का विरोध प्रदर्शन, परीक्षा कराने की मांग - आईटीआई छात्रों का प्रदर्शन

धनबाद में केके आईटीआई इंस्टीट्यूट के छात्रों ने सोमवार को विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही पैदल मार्च निकालकर राज्य सरकार और आईटीआई प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

ITI students protest in dhanbad
छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 8, 2021, 5:15 PM IST

धनबादः जिला में केके आईटीआई इंस्टीट्यूट के छात्रों ने सोमवार को पैदल मार्च निकालकर राज्य सरकार और आईटीआई प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि देश के हर राज्य में सत्र 2018-20 की परीक्षा ली जा चुकी है. लेकिन 3 साल गुजर जाने के बाद भी झारखंड में आईटीआई का परीक्षा नहीं हुआ है, एक सेशन में उन्हें प्रमोट कर दिया गया, बाकी की परीक्षा नही ली गई.

इसे भी पढ़ें- भ्रूण हत्या! कचरे के ढेर से मिला 5 महीने का भ्रूण, इलाके में सनसनी

पूरे झारखंड के आईटीआई छात्रों की यही स्थिति है. राज्य सरकार और शिक्षा विभाग उनके परीक्षा के लिए बार-बार तारीख घोषित करती है और रद्द करती है, जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है. उन्होंने मांग किया कि उनका जीवन बर्बाद होने से बचाने के लिए राज्य सरकार अविलंब आईटीआई की परीक्षा सुनिश्चित कर उनके साथ न्याय करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details