धनबाद: जिले के बाघमारा प्रखंड अंतर्गत तारगा पंचायत में बन रहे शौचालय में अनियमितता उजागर हुई है. यहां घटिया सामग्री का उपयोग कर शौचालय बनाया गया है. इस वजह से काम पूरा होने के महज पांच दिन बाद ही शौचालय ध्वस्त हो गया.
खुलकर घटिया सामग्री का प्रयोग
धनबाद: जिले के बाघमारा प्रखंड अंतर्गत तारगा पंचायत में बन रहे शौचालय में अनियमितता उजागर हुई है. यहां घटिया सामग्री का उपयोग कर शौचालय बनाया गया है. इस वजह से काम पूरा होने के महज पांच दिन बाद ही शौचालय ध्वस्त हो गया.
खुलकर घटिया सामग्री का प्रयोग
बाघमारा प्रखंड के तारगा पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान के तहत दर्जनों शौचालय का निर्माण स्थानीय ठेकेदार और जल सहिया की देखरेख में कराया जा रहा था. जिसमें बारह हजार रुपए की राशि से शौचालय निर्माण करवाना है. इस राशि का उपयोग शौचालय के रूप में किस तरह से हो रहा है. वह देखने लायक है. यहां निर्माण के सिर्फ पांच दिन के अंदर ही शौचालय ध्वस्त हो गया और उसमें इस्तेमाल किया हुआ तार बाहर निकल गया. यहां सरिया की जगह तार का प्रयोग किया गया था. शौचालय की दीवार सूखने के साथ ही सीमेंट ओर बालू अलग-अलग नजर आने लगे. यानी खुलकर घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया.
ये भी पढ़ें-आकांक्षा-40 के मेडिकल-इंजीनियरिंग में सफल छात्रों को CM हेमंत 3 दिसंबर को करेंगे सम्मानित, दिया जाएगा लैपटॉप
शौचालय बनाने के कई उद्देश्य हैं. पहला कि लोगों को खुले में शौच नहीं करना पड़े. दूसरा स्वच्छ भारत अभियान का मकसद पूरा हो सके. तीसरा पर्यावरण को साफ-सुथरा रखा जा सके. लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण सरकार का यह सपना भी अधूरा होता दिख रहा है. लोग शौचालय में घटिया सामान का प्रयोग कर पैसे की बंदरबांट में लगे हुए हैं. इस गड़बड़ी को लेकर तारगा पंचायत के मुखिया ने मामले की जांच कराने की बात कही है.