धनबाद: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि सरयू राय बहुत ही जानकार और स्वच्छ छवि के नेता हैं. वह लगातार भ्रष्टाचारियों और दागियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, पर उचित प्लेटफार्म नहीं होने से उनकी कोई नहीं सुन रहा है. अगर वह कांग्रेस में आते है तो उनका स्वागत है. उनके कांग्रेस में आने से उन्हें भी उचित प्लेटफार्म मिलेगा. दागियों को भी दंड मिलेगा और झारखंड का विकास होगा.
सरयू राय को कांग्रेस में आने का ऑफर, इरफान अंसारी ने कहा- मिलेगा उचित प्लेटफार्म - धनबाद में सरयू राय को कांग्रेस में आने का ऑफर
धनबाद जिला में इरफान अंसारी ने सरयू राय को कांग्रेस में आने का ऑफर दिया है. इरफान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस में सरयू राय को उचित प्लेटफार्म दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई 11 दिसंबर को होगी, पूर्व में सुनवाई के लिए अदालत ने तिथि की है निर्धारित
चिकित्सा सुविधा उपलब्ध 5 लाख की राशि
इरफान अंसारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखकर सभी लोगों के लिए इलाज के लिए 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही गई है. क्योंकि, स्वास्थ्य को लेकर किसी को भी चिंता नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ असाध्य रोगों में 5 से 10 लाख तक दिए जाने का प्रावधान जरूर है. लेकिन कागजी कार्रवाई से वह भी संभव नहीं हो पाता है. मरीज के परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना का भी कागजी कार्रवाई के लिए करना पड़ता है. ऐसे में सभी जाति धर्म से उठकर निम्न और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए 5 लाख चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होना चाहिए.