झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

IRCTC करा रही तीर्थस्थलों का दर्शन, जानिए पैकेज में क्या-क्या है

आईआरसीटीसी झारखंड के तीर्थयात्रियों को तीर्थाटन कराने की तैयारी कर रही है. इसके लिए एक पैकेज लॉन्च किया है, जिसकी जानकारी आईआरसीटीसी अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. स्वदेश दर्शन टूर पैकेज के तहत आईआरसीटीसी वैष्णो देवी और अमृतसर का भ्रमण कराएगी.

IRCTC will offer pilgrimage darshan package
IRCTC करा रही तीर्थस्थलों का दर्शन

By

Published : Jul 24, 2022, 5:03 PM IST

धनबाद:इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरशन लिमिटेड (IRCTC) धनबाद के ऐसे लोगों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है, जो तीर्थाटन तो करना चाह रहे हैं लेकिन इसके लिए जरूरी व्यवस्थाओं का प्रबंध नहीं कर पा रहे हैं. आईआरसीटीसी अधिकारियों ने धनबाद में प्रेसकॉन्फ्रेंस कर ऐसे लोगों के लिए तीर्थाटन पैकेज लॉन्च किया. इसके तहत स्वदेश दर्शन ट्रेन टूर पैकेज के तहत लोग महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों का दर्शन और भ्रमण कर सकेंगे.

आईआरसीटीसी टूर पैकेज की जानकारी देते अधिकारी


IRCTC अधिकारी निखिल प्रसाद ने मीडिया को बताया कि सात दिन के पैकेज के तहत रेलवे द्वारा धार्मिक स्थलों के दर्शन और भ्रमण करने की व्यवस्था की गई है. इसके तहत वैष्णोदेवी के साथ-साथ अमृतसर का दर्शन कराया जाएगा. 07 अक्टूबर को रांची से यह यात्रा प्रारम्भ होगी. इसके लिए एक स्पेशल ट्रेन रवाना होगी, जो रांची, धनबाद, कुल्टी, जसीडीह होते हुए वैष्णोदेवी और अमृतसर को जाएगी. यह यात्रा स्पेशल ट्रेन 3 स्टेशन पर रूकेगी. इसके बाद यह सीधे कटरा में ही रूकेगी.

निखिल प्रसाद ने बताया कि यात्रियों के लिए IRCTC ने उचित एवं किफायती दर पर यात्रा की व्यवस्था की है. इसके आधार पर SL श्रेणी में दो दर पर पैकेज उपलब्ध है जैसे बजट में ₹ 12330/ तथा स्टैंडर्ड में ₹ 14060/ और कम्फर्ट ₹ 28362/ प्रति व्यक्ति. प्रसाद ने बताया कि यह यात्रा 6 रात 7 दिन की होगी, यात्रा स्पेशल ट्रेन की वापसी 13 अक्टूबर को होगी. इस यात्रा पैकेज में यात्रियों की ट्रेन से आने जाने की व्यवस्था के साथ, रात्रि विश्राम में रहने के लिए आवास, घूमने के लिए बस, शाकाहारी भोजन (नास्ता, दोपहर का एवं रात का भोजन) और यात्रा बीमा की सुविधा दी जाएगी.

निखिल प्रसाद ने बताया कि यात्रा के लिए टिकट बुकिंग करने के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर या www.irctctourism.com के माध्यम से अपना टिकट बुक करा सकते हैं. बुकिंग की सुविधा IRCTC ऑफिस रांची, धनबाद, आसनसोल रेलवे स्टेशन पर भी उपलब्ध है. इस प्रेस वार्ता में IRCTC के अधिकारी निखिल प्रसाद,पंचमानंद,ज्ञानप्रकाश आदि लोग मौजूद थे. IRCTC ने लोगों से यात्रा का लुत्फ उठाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details