धनबादः छात्रा को प्रोफेसर अजय सिंह द्वारा अश्लील मैसेज भेजे जाने की जांच शुरू हो गई है. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि लालबाबू पालीवाल आज बाघमारा कॉलेज पहुंचे. कॉलेज के पदाधिकारियों और छात्रों से मामले की जानकारी ली. छात्र संगठन ने आरोपी प्रोफेसर की कॉलेज से बर्खास्तगी मांग की है. मीडिया से बातचीत के दौरान लालबाबू ने बताया कि छात्रों ने कागजात उपलब्ध कराए हैं. उसकी जांच की जाएगी.
जांच के लिए शिक्षकों की तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौपेंगी. यह रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौंपी जाएगी.
उन्होंने कहा कि कॉलेज के छात्र यदि किसी पर आरोप लगाते हैं तो उस मामले पर संज्ञान लेना हमारी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर अश्लील चैटिंग करना बहुत ही घृणित कार्य है.