झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जीत की लगाउंगा हैट्रिक, भरोसा है कि जनता का मिलेगा आशीर्वाद: ढुल्लू महतो

बाघमारा से बीजेपी ने ढुल्लू महतो पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए ढुल्लू महतो ने कहा कि वे इस बार जीत की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं.

विधायक ढुल्लू महतो

By

Published : Nov 11, 2019, 9:03 PM IST

धनबाद:झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से बाघमारा सीट खासी महत्वपूर्ण मानी जाती है. यह सीट गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में आता है. यह इलाका अपने मजबूत कोयला और खनिज संपदा के लिए जाना जाता है. इस इलाके में बीसीसीएल कॉलोनी भी है. इस इलाके की ज्‍यादातर आबादी अनुसूचित जनजाति की है.

देखें ढुल्लू महतो से खास बातचीत

बीजेपी ने जताया भरोसा
झारखंड बनने के बाद 2005 में हुए चुनाव में जदयू के जालेश्वर महतो ने यहां से जीत दर्ज की थी, जबकि 2009 में जेवीएम प्रजातंत्रिक की टिकट पर खड़े हुए ढुल्लू महतो ने यह सीट जीती थी. 2014 में एक बार फिर यह सीट ढुल्लू महतो के खाते में आई हालांकि इस बार वे बीजेपी से खड़े हुए थे. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर इनपर भरोसा जताया है.

ये भी पढ़ें:धनबादः सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल का दावा, कहा- पूरे देश में उनके जैसा कोई विधायक नहीं

जीत के लिए हैं आश्वस्त
बीजेपी ने धनबाद की 4 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं. सिंदरी से इंद्रजीत महतो, झरिया से जेल में संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह, बाघमारा से ढुल्लू महतो और धनबाद से राज सिन्हा को टिकट मिला है. टिकट की आस में सभी नेता लगातार दिल्ली के चक्कर काट रहे हैं लेकिन बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो अपने टिकट को लेकर इतने आश्वस्त थे कि वह दिल्ली भी नहीं गए. वह घर पर ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की तैयारियों में लगे रहे. ढुल्लू महतो ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि लगातार तीसरी बार बाघमारा की जनता ने उन्हें जीताने का संकल्प ले लिया है. अब तक हुए प्रत्येक चुनाव में जीत का अंतर ज्यादा हुआ है और इस बार वे डेढ़ लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीतेंगे.

जनता का मिलता है आशीर्वाद
दबंग विधायक कहे जाने के सवाल पर ढुल्लू महतो ने कहा कि जनता मुझे चुनती है और जो दबंग किस्म के लोग हैं उन्हीं को ऐसा लगता है. विधायक ने कहा कि ना मैंने हत्या की राजनीति की है और ना ही लूट-खसोट, रंगदारी तो फिर मैं दबंग कैसे हुआ. यहां की जनता मेरे साथ है और मुझे जनता का ही आशीर्वाद मिलता है दूसरे लोग क्या कहते हैं उससे मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details