धनबाद: कोयलांचल धनबाद में 16 दिसंबर को मतदान होना है. ऐसे में धनबाद की 6 विधानसभा सीटों पर सभी प्रत्याशियों ने अपना पूरा जोर चुनाव जीतने के लिए लगा दिया है. वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बाघमारा विधानसभा से बीएसपी प्रत्याशी कन्हाई सिंह ने कहा कि बाघमारा की जनता ने पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो और वर्तमान विधायक ढुल्लू महतो दोनों को 10-10 साल देकर देख लिया है लेकिन, फिर भी बाघमारा की जनता परेशान है. अगर जनता हमें आशीर्वाद देती है तो बाघमारा में विकास की गंगा बहाई जाएगी.
पलायन को करेंगे खत्म
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कन्हाई सिंह ने कहा कि अगर बाघमारा की जनता हमें आशीर्वाद देती है तो यहां पर रोजगार पैदा होगा, पानी की समस्याएं दूर होंगी. तमाम तरह की वो सुविधाएं जो बाघमारा विधानसभा के लोगों को चाहिए सारी सुविधाएं देने का काम हमरी पार्टी करेगी. क्योंकि, बाघमारा में कोयला की खान है और अगर यहां से लोग पलायन करते हैं तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
विधायक ढुल्लू महतो पर साधा निशाना
बाघमारा के वर्तमान विधायक ढुल्लू महतो पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बाघमारा विधायक ने यहां की कोयला खदानों को बंद करने का काम किया है. जिसके वजह से लोग यहां पर आत्महत्या करने को मजबूर हैं. वहीं, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो पर उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि जनता को डरा कर वोट लेना चाहते हैं लेकिन, डराने से वोट नहीं मिलता है. यहां के जितने भी जनप्रतिनिधि हुए हैं अपने भाई और अपने करीबी लोगों को विधायक प्रतिनिधि बनाते हैं. अगर हम जीतेंगे तो बाघमारा की जनता विधायक प्रतिनिधि बनेगी, संबंधी या करीबी लोग नहीं.