धनबाद: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बाघमारा थाना में सभी पुलिसकर्मियों ने योग किया. थाना प्रभारी चुनमुन मुर्मू के नेतृत्व में सभी जवानों को योगाभ्यास किया. इस अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा की योग शरीर को निरोग रखता है, पुलिसकर्मियों की डियूटी 24 घंटे की होती है, ऐसे में अगर शरीर स्वस्थ नहीं हो तो ड्यूटी भी ठीक से नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा की योग हर दिन सभी को करना चाहिए.
बाघमारा थाना प्रभारी ने बताया की योग शरीर को ऊर्जा देती है, जो शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होती है, आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर थाना के सभी पुलिसकर्मियों ने योगाभ्यास किया है, कोरोना महामारी के कारण में योग करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा की सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए योगाभ्यास किया गया. इस मौके पर एसआई दामोदर राम, एएसआई संतोष सिंह, सुरेंद्र सिंह, चंदन शर्मा, मनराज भुट, प्रशिक्षु दरोगा बानभीम सिंह, मानस साधु, प्रमोद कुमार, अनिल भुइयां सहित अन्य पुलिसकर्मी मोजूद रहे.