झारखंड

jharkhand

धनबाद की बेटी ने लहराया परचम, इंटरनेशनल ड्रॉइंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

By

Published : Jan 21, 2023, 4:36 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 3:35 PM IST

धनबाद की कृतिका कुमारी ने इंटरनेशनल ड्रॉइंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. पिकासो आर्टिस्ट ऑनलाइन प्रतियोगिता में मधुबनी पेंटिंग में कृतिका को यह सफलता मिली है.

Dhanbad Kritika Kumari won Gold
Dhanbad Kritika Kumari won Gold

देखें पूरी खबर

धनबाद: जिले के निरसा भालजोरिया स्थित कुम्हार टोली के रहने वाले अभिमन्यु कुम्भकार की बेटी कृतिका कुमारी पूरे देश में धनबाद का नाम रोशन किया है. कृतिका ने पिकासो की ओर से आयोजित इंटरनेशनल ड्रॉइंग प्रतियोगिता 2023 में गोल्ड आर्टिस्ट का सर्टिफिकेट हासिल किया है.

पिकासो आर्टिस्ट ऑनलाइन प्रतियोगिता में कुल 46 देशों के 1650 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें कृतिका ने पुरानी कलेंडर के पीछे राधा कृष्ण की मधुबनी पेंटिंग बनाई और ऑनलाइन पिकासो के पेज पर पोस्ट किया. जिसके बाद कृतिका को पिकासो के द्वारा मेल पर मैसेज किया गया. मेसेज के माध्यम से पिकासो द्वारा कृतिका की पेंटिंग का चयन होने की बात बताई गई. जिसमें डायमंड आर्टिस्ट या गोल्ड आर्टिस्ट से सम्मानित किए जाने की जानकारी दी गई. 15 दिन बाद कृतिका को गोल्ड आर्टिस्ट का सर्टीफिकेट मिल गया.

कृतिका कुमारी ने बताया कि मुझे इस कंपटीशन की जानकारी नहीं थी. करियर जॉन नाम की एक एनजीओ के फाउंडर राहुल के द्वारा मुझे इस कंपटीशन की जानकारी दी गई. 5 दिसम्बर को मैं ऑनलाइन इस कंपटीशन में शामिल हुई. 3 जनवरी को मेरे पास मेल आया. जिसमें डायमंड या गोल्ड सर्टिफिकेट देने की बात कही गई. जिसमें में मुझे गोल्ड सर्टिफिकेट से नवाजा गया है. कृतिका ने कहा कि इस सफलता के लिए अपने दादा-दादी को श्रेय देती है. उनकी ख्वाहिश थी कि पढ़ाई के साथ कला में भी अपना और परिवार का नाम रोशन करूं. खुशी है कि उनका यह सपना साकार कर रही हूं.

कृतिका ने कहा कि मिडिल क्लास परिवार से हूं. क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्हें बैक सपोर्ट नहीं मिल पाता है. इस कारण प्रतिभा छिपी रह जाती हैं. इसीलिए आग्रह करना चाहूंगी कि जन प्रतिनिधि और सरकार प्रतिभाओं को सपोर्ट देकर उभारने का काम करे. कृतिका ने बताया कि वह मधुबनी पेंटिंग करती है. उनके पिता फोटोस्टेट की दुकान चलाते हैं. फोटोस्टेट के दौरान जो पेपर रद्दी हो जाते हैं, उनपर वह पेंटिंग करने का अभ्यास करती है.

Last Updated : Jan 22, 2023, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details