धनबादःधनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने वार्ड नं 35 का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वार्ड नं 35 की इंडस्ट्री कोलियरी में बने पार्क, ऐना तालाब, ऐना के बाउरी बस्ती, कैंटीन स्थित नाली का जायजा लिया. साथ ही साफ सफाई का काम भी देखा. निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने लोगों से कहा कि कोई कर्मचारी गड़बड़ी करते दिखे तो उन्हें कॉल करें.
नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार ने अफसरों को हिदायत दी कि क्षेत्र में कहीं भी गंदगी नहीं होनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने नगर निगम के कर्मचारियों को कामकाज दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिया. वहीं स्थानीय लोगों से कहा कि कर्मचारी अगर किसी तरह की गड़बड़ी या फिर अनदेखी करते हैं तो वो उन्हें कॉल कर जानकारी दें. इस दौरान उन्होंने ऐना तालाब के कार्य की भी जानकारी ली. साथ ही खेल मैदान को भी देखा.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: विधायक संजीव सरदार ने किया एलबीएसएम कॉलेज का निरीक्षण, जताई चिंता