धनबादः सड़क दुर्घटना या फिर आपात स्थिति में निःशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था है. लेकिन जानकारी के आभाव में आज भी सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को ठेला से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. ऐसा ही कुछ झरिया में देखने को मिला. दरअसल, झरिया के दुखहरनी मंदिर के समीप बाइक की चपेट में महिला आ गई. इस दुर्घटना में महिला घायल हो गई. महिला के पति ने एंबुलेंस बुलाने के बदले आनन फानन में ठेला से अस्पताल पहुंचाया.
धनबाद में घायल महिला को ठेला से पहुंचाया गया अस्पताल, जानिए क्यों - handcart in Dhanbad
धनबाद में घायल महिला को ठेले से अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने महिला को धक्का मार दिया. इससे महिला घायल हो गई. महिला के पति ने आनन फानन में एंबुलेंस के बदले ठेले से अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में बाइकसवारों की सीधी टक्कर, देखिए कैसे हुआ एक्सीडेंट
घायल महिला के पति विनोद मिस्त्री ने बताया कि बाइक सवार ने धक्का मार दिया और फरार हो गया. धक्का लगने से घायल होकर महिला सड़क पर गिर गई. इसके बाद ठेला से झरिया के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार किया गया. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार को पकड़ने की कोशिश की गई. लेकिन बाइक सवार नहीं पकड़ में आया.
विनोद ने कहा कि सरकारी एंबुलेंस की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस की व्यवस्था करने से ज्यादा अच्छा था ठेला से अस्पताल पहुंचाना. वही आनन फानन में किया. झारखंड सरकार की ओर से निःशुल्क एंबुलेंस की व्यावस्था की गई है. 108 नंबर पर कॉल करने के बाद कुछ मिनटों में एंबुलेंस उपलब्ध हो जाती है.