धनबाद: पिछले दिनों सिंदरी बवाल में घायल हुए भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु की स्थिति गंभीर हो (OP in-charge Himanshu injured in Sindri uproar) गई है. उन्हें सोमवार सुबह इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर मिशन अस्पताल (durgapur mission hospital) से एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें-धनबाद में दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट, कई पुलिसकर्मी भी घायल
बता दें कि पिछले दिनों हुए सिंदरी बवाल में भौरा ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर हिमांशु घायल हो गए थे. इलाज के लिए उन्हें पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में यहां उनकी हालत बिगड़ गई. मामले की जानकारी पर सीएम हेमंत सोरेन ने धनबाद एसएसपी को कॉल कर एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाने का निर्देश दिया.
देखें क्या कहते हैं एसएसपी एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि हिमांशु के इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार उठा रही है. सीआरपीएफ का एक जवान पहले से दिल्ली में नियुक्त कर दिया गया है जिसे दिल्ली एयरपोर्ट पर हिमांशु को एयर एंबुलेंस से उतारे जाने के बाद लाइजनिंग कर दिल्ली एम्स में भर्ती कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. हिमांशु के साथ उसके भाई को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है. वहीं उसकी मां और धनबाद के एक अफसर को फ्लाइट से दिल्ली साथ भेजा गया है.
क्या कहना है एसएसपी काः इस मामले में एसएसपी संजीव कुमार का कहना है कि जितने भी नामजद आरोपी हैं, उन्हें किसी हाल में भी नहीं बख्शा जाएगा. पुलिस लगातार उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है मगर अभी तक इस मामले में सिर्फ 4 लोग ही गिरफ्तार हो पाए हैं. सभी आरोपी फरार हो चुके हैं.
कलेक्शन एजेंट से लूट का पर्दाफाशःवहीं धनबाद जिले में शराब दुकानों के कलेक्शन एजेंट से 21 अगस्त को हुई 10 लाख रुपये लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूटकांड के मुख्य आरोपी मुन्ना पांडेय को गिरफ्तार कर लूटी गई नगदी और अन्य सामान बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी धनसार थाना क्षेत्र का रहने वाला है. सोमवार को धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 21 अगस्त को धनबाद थाना क्षेत्र में शराब दुकानों से बिक्री के पैसे (सेल) कलेक्ट कर लौट रहे कलेक्शन एजेंट सरायढेला सुगियाडीह निवासी पुन्नू प्रसाद से 10 लाख रुपये लूट लिए गए थे. अपराधियों द्वारा हीरापुर के पेट्रोल पंप के पास घटना को अंजाम दिया गया था.
इस मामले में पुलिस लगातार अनुसंधान में जुटी थी. इस कांड में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. लूटकांड में शेष तीन और अपराधियों कि तलाश जारी है. उन्होंने बताया मुन्ना पांडेय का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. धनबाद के अलावा अन्य जिलों में भी इसके विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं. मुन्ना रामगढ़ के पांडेय गिरोह से जुड़ा हुआ सक्रिय अपराधी भी है.