झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिंदरी विधानसभा सीट से इंद्रजीत महतो हुए विजयी, कहा-जमीन से जुड़ी समस्याओं का निदान करना प्राथमिकता

सिंदरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी इंद्रजीत महतो ने जीत दर्ज की. उन्होंने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे अपना आशीर्वाद दिया है, उस पर मैं खरा उतरने का काम करूंगा.

सिंदरी विधानसभा सीट से इंद्रजीत महतो हुए विजयी
Indrajit Mahato won from Sindri assembly seat

By

Published : Dec 24, 2019, 6:40 AM IST

धनबाद: सिंदरी विधानसभा सीट से सिटिंग विधायक फूलचंद महतो का टिकट काटकर भाजपा ने इंद्रजीत महतो पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था. पार्टी के भरोसे पर वे बिलकुल खरा उतरे और यहां से इंद्रजीत महतो ने फतह हासिल की.

देखें पूरी खबर

जनता और कार्यकर्ताओं को दिल से नमन
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान इंद्रजीत महतो ने कहा कि सिंदरी के देवतुल्य मतदाताओं और ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को मैं नमन करता हूं. जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे आपार आशीर्वाद देने का काम किया है, उस विश्वास पर मैं सदा खरा उतरने का काम करूंगा. सिंदरी के नौजवान, मजदूर और किसान सभी की समस्याओं को निदान करने का काम करुंगा.

ये भी पढ़ें-JMM-कांग्रेस गठबंधन बहुमत के पार, BJP पलामू का गढ़ बचाने में रही सफल

सिंदरी को बनाया जाएगा सुंदरी
इंद्रजीत महतो ने कहा कि सिंदरी का जो इतिहास रहा है भारत के मानचित्र पर उसे वापस लौटाने और सिंदरी को एकबार फिर से सुंदरी बनाने का काम करूंगा. बता दें कि भाजपा प्रत्याशी इंद्रजीत महतो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मासस प्रत्याशी आनंद महतो को 8 हजार 433 मतों से पराजित कर जीत हासिल की है. इंद्रजीत महतो को कुल 80 हजार 759 मत हासिल हुआ है, जबकि मासस प्रत्याशी आनन्द महतो को 72 हजार 326 मत मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details