झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: तेलमच्चो ग्रामीण जलापूर्ति योजना को लेकर अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल समाप्त, एसडीएम ने दिया आश्वासन

धनबाद जिले में तेलमच्चो ग्रामीण जलापूर्ति योजना को लेकर अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल समाप्त किया गया. एसडीएम के आश्वासन के बाद जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त किया गया है. एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि ग्रामीणों की मांगें मानकर जिला प्रशासन ने योजना की खामियों को दूर करते हुए जलापूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया है.

By

Published : Dec 24, 2020, 8:33 AM IST

indefinite hunger strike ends on telmocho rural jalapurti scheme in dhanbad
तेलमच्चो ग्रामीण जलापुर्ति योजना को लेकर अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल समाप्त

धनबाद: बाघमारा प्रखंड अंतर्गत तेलमच्चो ग्रामीण जलापूर्ति योजना को सुचारू रूप से चालू करने की मांग की गई है. इसको लेकर तेलमच्चो पानी टंकी के समीप कांड्र, तेलमच्चो, लोहापट्टी पंचायत के ग्रामीण और तीनों पंचायत के मुखियागण की तीन दिनों से चल रही भूख हड़ताल समाप्त हो गई.

भूख हड़ताल समाप्त
धनबाद एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने सभी को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाया. इसके पहले पेयजल एंव स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ पूर्व मत्री जलेश्वर महतो की वार्ता हुई. वार्ता में दस से 15 दिनों के अंदर योजना की खामियां दूर कर जलापूर्ति सुचारू रूप से चालू करने पर सहमति बनी. समझौता में यह भी सहमति बनी कि योजना में जहां-जहां पाइप लाइन बिछायी नहीं गई है और उसे पूरा किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: 2 डायग्नोस्टिक सेंटर सील, DC के निर्देश पर हुई कार्रवाई


जलापूर्ति बहाल करने का आश्वासन
मौके पर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि ग्रामीणों की मांगें मानकर जिला प्रशासन ने योजना की खामियों को दूर करते हुए जलापूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया गया है. वार्ता में पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, मुखिया चक्रधारी महतो, छोटेलाल महतो, पुनम देवी, बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, प्रखंड प्रमुख मीनाक्षी रानी गुडिया, मुखिया संघ के धनबाद जिलाध्यक्ष संजय कुमार महतो, शिवाकर महतो, भुनेश्वर गोप, सरिता देवी, अनिल उपाध्याय आदि शामिल रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details