धनबादः जिले के कतरास थाना अंतर्गत अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने पुलिसकर्मी से अभद्रता करते हुए वर्दी फाड़ दी, लेकिन कार्रवाई के बजाए आरोपी को छोड़ दिया गया, जो चर्चा का विषय बना है. अब यह मामला सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ेंःपलामू टाइगर रिजर्व में हाई अलर्ट, वन्य जीवों को कोरोना से बचाने उठाए गए कई कदम
मामला मंगलवार का है. कतरास थाने के समीप वाहन जांच अभियान पुलिस द्वारा चलाया जा रहा था. इसी दौरान छाताबाद के रहने वाले दो युवक बाइक संख्या jh bn 5274 पर सवार जांच स्थल पर पहुंचे. इस दौरान बाइक को रोकने का इशारा पुलिस ने किया.
दोनों युवकों हेलमेट नहीं पहने थे. अचानक से एक युवक ग्यासुल हसन पुलिस से उलझ गया और जांच कर रहे प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर चन्दन प्रधान से हाथापाई कर दी. इस हाथापाई में पीएसआई की वर्दी फट गई. पुलिस के साथ युवक की करतूत को देखकर लोग आश्चर्यचकित हो गए.
मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह युवक को पकड़ कर थाना ले गए. वहां भी युवक ने जमकर हंगामा करते हुए पुलिस से उलझ गया और अपनी धौंस दिखाने लगा, जिसके बाद पुलिस ने युवक के साथ वाहन में बैठे उसके सहोदर को हिरासत में ले लिया.